bell-icon-header
राष्ट्रीय

Haryana Assembly Elections: Bajrang Punia को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में मिला ये पद

Haryana Polls: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress First List) ने शुक्रवार रात 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को चुनाव में उतारने की बजाय पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 08:36 am

Akash Sharma

Haryana Assembly election 2024 Vinesh Phogat and Bajrang Punia Joined Congress

Haryana Polls: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress First List) ने शुक्रवार रात 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को चुनाव में उतारने की बजाय पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। दोपहर में दोनों पहलवान रेलवे (Indian Railway) से इस्तीफा देकर औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए।

बजरंग पुनिया को कांग्रेस ने सौंपी ये जिम्मेदारी

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को चुनाव में उतारने की बजाय पार्टी ने किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे। पार्टी मुश्किल वक्त में हमारे साथ थी, लेकिन BJP ने हमारा साथ नहीं दिया। बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मैं अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। मैं संकट से जूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूंगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करूंगा। जय किसान।’

Hindi News / National News / Haryana Assembly Elections: Bajrang Punia को कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में मिला ये पद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.