scriptइजरायल से पंगा लेना Hamas को पड़ा मंहगा, अस्पताल में शवों को रखने के लिए नहीं मिल रही जगह | hamas israel war 900 philistines killed 4600 injured in retaliation | Patrika News
राष्ट्रीय

इजरायल से पंगा लेना Hamas को पड़ा मंहगा, अस्पताल में शवों को रखने के लिए नहीं मिल रही जगह

Israel Hamas War: शनिवार से शुरू हुए इस लड़ाई में अब तक गाजा के करीब 1.90 लाख लोग बेघर हुए हैं। इन्हें मिलाकर दो लाख लोगों ने अन्य स्थानों में शरण ली है।

Oct 11, 2023 / 07:43 am

Prashant Tiwari

hamas israel war 900 philistines killed 4600 injured in retaliation

 

इजरायल के ऊपर हमास के हमले से शुरू हुई लड़ाई अब युद्ध का रूप ले चुकी है। पिछले 5 दिनों में इजरायल ने जिस तरह से गाजा के ऊपर कार्रवाई की उससे अब तक गाजा में रहने वाले करीब 900 लोगों को अपनी जान से धोना पड़ा हैं। वहीं, इस कार्रवाई में अब तक 4600 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मारे गए लोगों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि मंगलवार को इजरायल की तरफ से की गई कार्रवाई में हमास का वित्तीय मामलों का प्रमुख जवाद अबू शामला, एक अन्य वरिष्ठ नेता और तीन पत्रकार शामिल मारे गए हैं।

hamas israel war 900 philistines killed 4600 injured in retaliation

इजरायल से पंगा लेना Hamas को पड़ रहा महंगा

शनिवार से शुरू हुए इस लड़ाई में अब तक गाजा के करीब 1.90 लाख लोग बेघर हुए हैं। इन्हें मिलाकर दो लाख लोगों ने अन्य स्थानों में शरण ली है। गाजा को घेरकर इजरायली सैनिक हमास के लड़ाकों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। वहीं, हमास के हमले में इजरायल में मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई है, 2,600 से ज्यादा घायल हैं। मरने वालों में 156 सैन्यकर्मी हैं।

अब तक हमास के 1500 आतंकियों का शव बरामद

इजरायल की तरफ से की गई कार्रवाई में अब तक हमास आतंकियों के करीब 1,500 शव पाए गए हैं। ये उन आतंकियों के शव हैं जो सात अक्टूबर और उसके बाद इजरायल के सीमावर्ती शहरों में घुस आए थे और उन्होंने वहां पर तबाही मचाई थी। जबकि गाजा पर बीते 75 वर्षों के सबसे भीषण हमले हो रहे हैं।

 

अस्पताल में शवों को रखने के लिए नहीं है जगह

इजरायली सैनिकों से घिरे गाजा में आमजनों का जीवन मुश्किल हो रहा है। गाजा के खान यूनिस अस्पताल में अब शवों को रखने की जगह नहीं बची है। इसके साथ ही गाजा के रीमन इलाके में भी इजरायल का हवाई हमला हुआ है। इस इलाके में गाजा की हमास सरकार के मंत्री, उच्च अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय और विश्वविद्यालय आदि हैं। सिनाई के जरिये मिस्त्र से गाजा को जोड़ने वाला मार्ग इजरायली हमले में नष्ट हो गया है। इजरायली सैनिकों से घिरे गाजा में आमजनों का जीवन मुश्किल हो रहा है।


अमरीका ने इजरायल तो ईरान ने फिलिस्तीन का किया सपोर्ट

वहीं, अब इस युद्ध में दुनियां दो भाग में बंट गई है। अमरीका, यूके, इटली और फ्रांस जैसे देश एक तरफ जहां इजरायल के समर्थन में उतर आए हैं। वहीं, कई मुस्लिम देशों ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। अमरीकी राष्ट्रपति के आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस में सोमवार-मंगलवार रात नीली और सफेद रोशनी की गई तो ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई फलस्तीनी स्कार्फ पहनकर हमास के हमलावरों के हाथ चूमने का आह्वान कर डाला।

ये भी पढ़ें: इजरायल के हवाई हमले में मारा गया आतंकी संगठन हमास का वित्तमंत्री अबू शमाला

Hindi News / National News / इजरायल से पंगा लेना Hamas को पड़ा मंहगा, अस्पताल में शवों को रखने के लिए नहीं मिल रही जगह

ट्रेंडिंग वीडियो