bell-icon-header
राष्ट्रीय

Lion at Rail Track: पटरी पर 100 किलोमीटर की गति से दौड़ रही थी Train कि तभी सामने आ गए तीन-तीन शेर… अब तक 55 शेरों के साथ हो चुका है ये कांड

Lion in front of full speed Train: पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेल मंडल के लोको पायलट ने तीन शेरों को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।

सूरतAug 25, 2024 / 04:17 pm

Shaitan Prajapat

Lion in front of full speed Train: पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेल मंडल के लोको पायलट ने तीन शेर को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार 24 अगस्त शनिवार को लोको पायलट रमेश पी.भेवलिया ने ट्रेन नंबर 09292 अमरेली-वेरावल पैसेन्जर ट्रेन पर कार्य करते समय कि.मी. संख्या 51/6, चलाला-धारी सेक्शन के बीच तीन शेरों को रेलवे पटरी पर बैठा हुआ देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोककर उनकी जान बचा ली।
लोको पायलट के इस सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार द्वारा प्रशंसा की गयी। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 55 शेर की जान बचाई जा चुकी है। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन मैनेजर ने चलाला स्टेशन अधीक्षक से बात की। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास का निरीक्षण किया व ट्रैक क्लियर हो जाने का संकेत दिया।
ट्रैक क्लियर की सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की ओर ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि भावनगर रेलवे मंडल द्वारा शेर/ वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 55 सिंहों की जान बचायी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें

Wedding Card: शख्स ने छपवाया ऐसा शादी का कार्ड, हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट, Video हो रहा जबरदस्त वायरल


यह भी पढ़ें

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, हर महीने होगी 20,500 की कमाई, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन


यह भी पढ़ें

Satta Bazar: Exit Poll से पहले सट्टा बाजार ने कर दी Congress बल्ले बल्ले… जानिए BJP मिलेगी कितनी सीट?


Hindi News / National News / Lion at Rail Track: पटरी पर 100 किलोमीटर की गति से दौड़ रही थी Train कि तभी सामने आ गए तीन-तीन शेर… अब तक 55 शेरों के साथ हो चुका है ये कांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.