scriptIncome Tax भरने में गुजरात दूसरे तो राजस्थान छठे स्थान पर, जानें कौन है नंबर- 1 | Gujarat is second and Rajasthan is sixth in paying income tax know who is number 1 | Patrika News
राष्ट्रीय

Income Tax भरने में गुजरात दूसरे तो राजस्थान छठे स्थान पर, जानें कौन है नंबर- 1

Income Tax: वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र की 36.83 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आयकर रिटर्न भरा। पढ़ें उदय पटेल की स्पेशल स्टोरी

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 09:21 am

Anish Shekhar

आयकर रिटर्न दाखिल करने में देश की महिलाओं की अहम भूमिका सामने आ रही है। आयकर रिटर्न दाखिल करने में महाराष्ट्र की महिलाओं ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। गुजरात दूसरे व राजस्थान छठे स्थान पर रहा। यह खुलासा लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 में आयकर रिटर्न भरने वालों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हुआ है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ये जवाब दाखिल किया।

Income Tax भरने में महिलाएं भी आगे

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र की 36.83 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आयकर रिटर्न भरा। गुजरात की 22.50 लाख महिलाओं ने आयकर रिटर्न भरा और वह दूसरे स्थान पर रहीं। यूपी की 20.43 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आइटी रिटर्न भरे जो तीसरे स्थान पर हैं। चौथे व पांचवें स्थान पर क्रमश तमिलनाडु और कर्नाटक की महिलाएं हैं।

राजस्थान में 13.52 लाख महिलाओं ने भरा ITR

तमिनलाडु में यह संंख्या 15.51 लाख से ज्यादा और कर्नाटक में 14.30 लाख से अधिक है। यह सभी राज्य पिछले लगातार पांच वर्षों से इसी स्थान पर बरकरार हैं। पिछले वित्त वर्ष में राजस्थान की 13.52 लाख महिलाओं ने आइटी रिटर्न भरा जो देश में छठे स्थान पर हैं। मध्य प्रदेश की 8.77 लाख से ज्यादा और छत्तीसगढ़ की 3.66 लाख से अधिक महिलाओं ने आयकर दाखिल किए जो क्रमश: 11वें और 16वें स्थान पर हैं।

Hindi News / National News / Income Tax भरने में गुजरात दूसरे तो राजस्थान छठे स्थान पर, जानें कौन है नंबर- 1

ट्रेंडिंग वीडियो