bell-icon-header
राष्ट्रीय

Good News : PM Modi आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा रकम होगी दोगुनी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) पर ईएसआइसी लाभार्थियों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयुष्मान भारत के लाभार्थी भी ईएसआइसी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकते हैं।

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 06:30 pm

Anand Mani Tripathi

Ayushman Bharat health insurance: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अब यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना का शक्ल ले रही है। केंद्र सरकार की इस व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ धीरे-धीरे कई दूसरी स्वास्थ्य योजनाएं भी जुड़ती जा रही हैं। कई केंद्रीय योजनाएं पहले ही आयुष्मान भारत से जुड़ चुकी हैं और कई अन्य कतार में हैं।
इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा रकम भी बढ़कर दोगुनी हो सकती है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआइसी) और केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाएं (सीजीएचएस) जैसी केंद्र सरकार की बड़ी स्वास्थ्य योजनाएं पहले ही आयुष्मान भारत योजना के साथ जुड़ चुकी हैं।
अब इस योजना में बिल्डिंग एंड अदर कंसट्रक्शन वर्कर्स (बीओसीडब्ल्यू) और एक्स सर्विसमैन कंट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) को भी आयुष्मान भारत के साथ जोडऩे पर चर्चा चल रही है।
157 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
देश के 157 जिलों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) पर ईएसआइसी लाभार्थियों को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयुष्मान भारत के लाभार्थी भी ईएसआइसी के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकते हैं। इस बारे में बीमा क्षेत्र के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इस कदम का मकसद ईएसआइसी के उन नेटवर्क अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का इस्तेमाल बढ़ाना है जहां लोगों के इलाज की अच्छी खासी गुंजाइश मौजूद है। 01 अप्रेल से विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ जोडऩे के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीजीएचएस लाभार्थी आइडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) आइडी के साथ जोडऩा अनिवार्य कर दिया है। देश में 75 शहरों के 44 लाख से अधिक लोग सीजीएचएस के दायरे में आते हैं।

Hindi News / National News / Good News : PM Modi आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा रकम होगी दोगुनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.