bell-icon-header
राष्ट्रीय

Gold vs Dollar: भारत के इस कदम से अमेरिकी डॉलर पड़ा फीका, सोने की बढ़ी चमक-धमक

Gold vs Dollar: गोल्ड के आगे डॉलर फीका! ज्यादातर सेंट्रल बैंक सोना खरीदने के लिए उत्साहित, ग्लोबल रिजर्व में घटती जा रही अमरीकी करेंसी की हिस्सेदारी

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 08:54 am

Anish Shekhar

Gold vs Dollar: अमरीकी डॉलर करीब आठ दशकों से दुनिया का इकोनॉमी पर एकछत्र राज करती आई है। आपसी कारोबार के लिए दुनिया डॉलर पर ही निर्भर है, लेकिन अब चीन और भारत सहित कई देश डॉलर से दूरी बनाना चाहते हैं और अपने रिजर्व में सोना तो कारोबार में स्थानीय मुद्रा को तवज्जो दे रहे हैं। यही वजह है कि दुनिया के सेंट्रल बैंक्स के रिजर्व में डॉलर की हिस्सेदारी लगातार गिरती जा रही है। वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स में डॉलर की हिस्सेदारी घटकर 58.4% रह गई जो दिसंबर तिमाही में 59.2त्न थी। वर्ष 2000 में इसकी हिस्सेदारी 71% थी। हालांकि यह अब भी दूसरे करेंसीज के मुकाबले कहीं आगे हैं।

एसेट्स हिस्सेदारी

डॉलर 58.4%
यूरो 20%
गोल्ड 17.6%
युआन 2.3%
अन्य करेंसी 1.7%

गोल्ड खरीदने को तैयार सेंट्रल बैंक

वर्ष इच्छुक बैंक
2019 8%
2020 20%
2021 21%
2022 25%
2023 24%
2024 29%

इतने बैंक बढ़ाएंगे गोल्ड रिजर्व

वर्ष सेंट्रलबैंक
2019 54%
2020 75%
2021 52%
2022 61%
2023 71%
2024 81%
इसलिए बैंक खरीद रहे सोना
महंगाई से निपटने को 88%
वित्तीय संकट से बचाव 82%
पोर्टफोलियो विविधीकरण 76%
कोई डिफॉल्ट जोखिम नहीं 72%
(स्रोत: वल्र्ड गोल्ड काउंसिल सर्वे)
वल्र्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) का कहना है कि आगे भी केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से सोने की चमक बरकररा रहेगी। चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से खरीदारी में ठहराव आने की खबर के बाद से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। इसी खरीदारी के दम पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॅाट गोल्ड मई में 2,449.89 डॉलर प्रति औंस के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, जो फिलहाल 2,330 डॉलर पर है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की तरफ से किए गए सर्वे में यह बात सामने निकल कर आई कि 29त्न केंद्रीय बैंक अगले 12 महीने में अपने गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी करना चाह रहे हैं। पिछले साल के सर्वे में 24 फीसदी केंद्रीय बैंकों ने अपने गोल्ड रिजर्व में वृद्धि करने की इच्छा जताई थी।

Hindi News / National News / Gold vs Dollar: भारत के इस कदम से अमेरिकी डॉलर पड़ा फीका, सोने की बढ़ी चमक-धमक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.