DGCA ने गो फर्स्ट एयरलाइंस से उस घटना में रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बेंगलुरु से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 55 यात्रियों को भूल गई थी। न्यूज एजेंसी के अनुसार 55 में से 53 यात्रियों को दिल्ली के लिए दूसरी एयरलाइन के जरिए भेज दिया गया था। वहीं 2 लोगों ने रिफंड मांगा है, जिनका पैसा एयरलाइंस ने रिफंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन यात्रियों को लिए बिना फर्स्ट की फ्लाइट G8-116 ने रवाना हो गई थी, उन्हें दूसरी फ्लाइट के लिए 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके साथ ही सभी यात्रियों को फिर से सिक्योरिटी चेक करवाना पड़ा।