राष्ट्रीय

आज देश में रहने के लिए जमीन कम पड़ गई, भारत को…, मोदी के साथी ने दी चीन से सीख लेने की नसीहत

Bihar: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत को चीन से सीख लेने की बात कही है।

पटनाJul 11, 2024 / 02:20 pm

Prashant Tiwari

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि देश के अंदर 147 जिले ऐसे हैं, जहां तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को लखीसराय पहुंचे थे, यहां विद्यापीठ चौक पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान देश की जनसंख्या पर बात की। उन्होंने कहा कि आज विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। मैंने पहले भी कहा है और आज भी कहता हूं कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत है।
चीन से सीख लेने की जरुरत

गिरिराज सिंह ने कहा, “चीन ने दुनिया में विकास का परचम फहराया है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि वह वन चाइल्ड पॉलिसी लेकर आया। अगर चीन वन चाइल्ड पॉलिसी नहीं लाता तो इस दुनिया में 60 करोड़ लोग और होते। भारत आज दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है और दुनिया की जितनी आबादी है, उसकी 20 फीसदी आबादी हमारे यहां है।”
Giriraj Singh said Like China India also needs strict laws to control population
आज देश में रहने के लिए जमीन कम पड़ गई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में आज जमीन कम पड़ गई है, लोगों के लिए पीने का पानी कम पड़ रहा है। बढ़ती हुई जनसंख्या एक चुनौती है। इसलिए जैसे चीन ने जनसंख्या को रोकने के लिए कानून बनाया, वैसे ही हमें भी इसकी जरूरत है। हमें ऐसा सख्त कानून बनाना चाहिए, जिसे नहीं मानने वाले नागरिकों के मतदान का अधिकार खत्म कर देना चाहिए और सरकारी सुविधा से वंचित कर देना चाहिए।
Giriraj Singh said Like China India also needs strict laws to control population
देश के 147 जिलों में तेजी से बढ़ रही आबादी

उन्होंने आगे कहा कि आज देश के अंदर 147 जिले ऐसे हैं, जहां जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। उसका कारण है हिंदू महिलाओं की फर्टिलिटी रेट कम है और मुस्लिम महिलाओं की ज्यादा है। इसलिए देश में आज जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ा कानून लाने की जरूरत है।ट
ये भी पढ़ें: बिहार में एक और पुल स्वाहा, सहरसा के नेशनल हाईवे 17 पर बना पुल ध्वस्त

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / आज देश में रहने के लिए जमीन कम पड़ गई, भारत को…, मोदी के साथी ने दी चीन से सीख लेने की नसीहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.