bell-icon-header
राष्ट्रीय

G20 Summit : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के ड्राइवर ने की ये गलती

Security lapse of US President joe biden in G20 Summit: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अमरीकी जो बाइडेन की सुरक्षा में कथित तौर पर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

Sep 10, 2023 / 11:40 am

Shaitan Prajapat

Security lapse of US President joe biden

Security lapse of US President joe biden in G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष पहुंचे थे। इस शिखर सम्मेलन में सभी विदेशी मेहमानों के लिए खानपान और आवागमन से लेकर चाकचौबंद सुरक्षा तक सरकारी और निजी एजेंसियों को तैनात किया गया था। किसी भी देश के लिए उसके चीफ की सुरक्षा सबसे बड़ी बात होती है। दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए अमरीकी जो बाइडेन की सुरक्षा में कथित तौर पर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। हालांकि पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।


US राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। यूएस के राष्ट्रपति के काफिले की एक कार के ड्राइवर को सुरक्षा जवानों ने पकड़ा। ड्राइवर कुछ प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था। ड्राइवर को बाइडेन के काफिले के लिए हायर किया गया था। कार में उसने कथित रूप से कुछ निजी पैसेंजर बिठा लिए थे।

बाइडेन के काफिले की कार में चालक ने बैठा दी सवारी

अर्टिगा कार पर सिक्योरिटी के तमाम स्टीकर लगे हुए थे। घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडेन के काफिले में शामिल है। इसे आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था। इससे पहले चालक गाड़ी को यात्री लाने के लिए इस्तेमाल करने लगा। इसकी पहचान कर सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोका और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें

Weather Update: दिल्ली और यूपी—बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / G20 Summit : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के ड्राइवर ने की ये गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.