राष्ट्रीय

PMGKAY: 5 साल तक मिलेगा फ्री राशन, Budget 2024 में निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

Union Budget 2024 LIVE:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यानी PMGKAY को 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 01:42 pm

Akash Sharma

Free ration will be available for 5 years, PMGKAY extended Nirmala Sitharaman big announcement in the budget 2024

Union Budget 2024 LIVE:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। यह उनका लगातार 7वां बजट है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में महिलाओं और किसानों का खासतौर पर जिक्र किया है। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना यानी PMGKAY को 5 सालों के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। शिक्षा ऋण पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
ये भी पढ़ें: गरीब, महिला, युवा और किसान को प्राथमिकता, बजट युवाओं के लिए 2 लाख करोड़, 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड

Hindi News / National News / PMGKAY: 5 साल तक मिलेगा फ्री राशन, Budget 2024 में निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.