तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौत
अधिकारियों के अनुसार, विषाक्त भोजन करने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां और बेटी की हालात गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीतय बिगड़ गई थी। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। वहीं मां और बेटी का इलाज चल रहा है।
इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। जहरीला भोजन खान जान गंवाने वालों में 40 वर्षीय फजल हुसैन, उनकी दो बेटियां राबिया कौसर (15) और फरमाना कौसर (12) और उनका बेटा रफ्तार अहमद (4) शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार, मां शमीमा अख्तर की हालत स्थिर है। वहीं, दूसरी बेटी रुक्सार की हालात गंभीर बनी हुई है। पूरे परिवार को अस्पताल में करवाया था करवाया
गोरला गांव के रहने वाले फजल हुसैन, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और उनके चार बच्चों की रात का खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद सभी को राजौरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की फूड पॉइजनिंग के कारण मौत होने से पूरा गांव शोक में है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय माहौल बना हुआ है।