राष्ट्रीय

गुजरात में बेमौसम बारिश से 20 लोगों की मौत: उफान पर नदियां, फसलें बर्बाद

गुजरात के कई इलाकों में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। बेमौसम की बारिश के कारण कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई।

Nov 27, 2023 / 10:34 am

Shaitan Prajapat

गुजरात में बेमौसम बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गुजरात के कई इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई। पश्चिमी राज्य में पूरे दिन गरज के साथ बड़े पैमाने पर बेमौसम बारिश हुई। जानकारी के मुताबिक मोरबी, राजकोट, सूरत, भावनगर, नवसारी में ओले गिरे हैं। बेमौसम भारी बारिश के कारण कई जगह नदियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है।



गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के एक अधिकारी के अनुसार, गुजरात के विभिन्न हिस्सों से अब तक बारिश की अलग अलग घटनाओं में 20 मौतें हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है।


अब तक 20 लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार बारिश के साथ बिजली गिरने और अलग अलग हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। सूरत में 2, बनासकांठा में 2, तापी में 2, भरूच में 2, द्वारका में 1, पंचमहल में 1, सुरेंद्रनगर में 1, अमरेली में 1, मेहसाणा में 1, अहमदाबाद ग्रामीण में 1, साबरकांठा में 1, बोटाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई। वहीं, मेहसाणा के विजापुर और सूरत में पेड़ गिरने से एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

बेमौसम की बारिश से फसलों को नुकसान

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों में 50 मिमी तक बारिश हुई। इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बेमौसम की बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ।


यह भी पढ़ें

बुजुर्ग की आंत में मिली जिंदा मक्खी! शरीर में कैसे घुसी, डॉक्टर भी हैरान



इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अहमदाबाद में आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग और तापी जिलों के साथ-साथ सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर, बोटाद और अमरेली जिलों में दिन के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

गुलाबी बालों वाली AI मॉडल के लाखों दीवाने: बड़े-बड़े एक्टर्स समझ रहें असली, कमाई जान उड़ जाएंगे होश



यह भी पढ़ें

वर्चुअल मीटिंग दिमाग और दिल के लिए खतरनाक: हो रही हैं ये परेशानियां, करें ये उपाय



यह भी पढ़ें

राज बदलेगा या रिवाज : भाजपा बोली-135 सीट मिलेगी, कांग्रेस का दावा- हमें पूर्ण बहुमत



Hindi News / National News / गुजरात में बेमौसम बारिश से 20 लोगों की मौत: उफान पर नदियां, फसलें बर्बाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.