नुकसान में चल रही थी कबाब की दुकान
बताया जा रहा है कि परिवार पर आरोपी का 1.5 लाख रुपए बकाया है। तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए। गरीब साब ने मरने से पहले 5.22 मिनट पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था। उसने एक वीडियो बताया कि कैसे उसी इमारत के भूतल में रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया और उन्हें चरम कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।
बुजुर्ग की आंत में मिली जिंदा मक्खी! शरीर में कैसे घुसी, डॉक्टर भी हैरान
ब्याजखोर के उत्पीड़न से परेशान परिवार ने लगाई फांसी
गरीब साह ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से अपील की है। उन्होंने मरने से पहले वीडियो में कहा था कि, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला कलंदर राक्षस है और वह उसके पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता है और उनके साथ मारपीट करता है। कलंदर अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है। परेशान होकर मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे साथ जान दे रहे हैं। इस मामले में तिलक पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।