scriptसिर्फ 1.5 लाख रुपये के लिए एक परिवार के पांच लोगों ने कर लिया आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा | Five people of the same family committed suicide in Tumkuru district of Karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

सिर्फ 1.5 लाख रुपये के लिए एक परिवार के पांच लोगों ने कर लिया आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा

अत्यधिक ब्याज दरों और उत्पीड़न के कारण कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Nov 28, 2023 / 08:25 am

Shaitan Prajapat

family_committed_suicide.jpg

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने घर से सभी के शव बरामद किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अत्यधिक ब्याज दरों और उत्पीड़न के कारण परिवार के पांच लोगों ने अपनी जान दी है। यह घटना तुमकुरु शहर में रविवार रात को सामने आई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जान देने से पहले परिवार के मुखिया ने एक वीडियो में बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसमें एक शख्स का नाम भी सामने आया है, जो इस परिवार को बीते कुछ दिनों से परेशान कर रहा था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


नुकसान में चल रही थी कबाब की दुकान

बताया जा रहा है कि परिवार पर आरोपी का 1.5 लाख रुपए बकाया है। तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए। गरीब साब ने मरने से पहले 5.22 मिनट पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था। उसने एक वीडियो बताया कि कैसे उसी इमारत के भूतल में रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया और उन्हें चरम कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें

बुजुर्ग की आंत में मिली जिंदा मक्खी! शरीर में कैसे घुसी, डॉक्टर भी हैरान



ब्‍याजखोर के उत्‍पीड़न से परेशान परिवार ने लगाई फांसी

गरीब साह ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से अपील की है। उन्होंने मरने से पहले वीडियो में कहा था कि, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला कलंदर राक्षस है और वह उसके पत्नी और बच्चों पर अत्याचार करता है और उनके साथ मारपीट करता है। कलंदर अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है। परेशान होकर मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे साथ जान दे रहे हैं। इस मामले में तिलक पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

पति-पत्नी का इस बात पर हुआ जोरदार झगड़ा, बीवी ने काट खाया कान




Hindi News / National News / सिर्फ 1.5 लाख रुपये के लिए एक परिवार के पांच लोगों ने कर लिया आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो