scriptVideo: पहले की तड़पा-तड़पाकर सौतन की हत्या, फिर हत्या स्थल पर पहुंचकर लिपस्टिक लगाने लगी ये हिरोईन | First she killed her co-wife after torturing her, then this heroine reached the murder spot and started applying lipstick | Patrika News
राष्ट्रीय

Video: पहले की तड़पा-तड़पाकर सौतन की हत्या, फिर हत्या स्थल पर पहुंचकर लिपस्टिक लगाने लगी ये हिरोईन

अभिनेत्री का नाम भले ही पवित्रा है लेकिन इस समय वह एक बहुत बड़े हत्याकांड की आरोपी है। जिस समय वह हत्या वाले स्थल पर पुलिसवालों द्वारा ले जाई गई। वह बहुत ही मुस्कुरा रही है। इस हत्याकांड में बॉयफ्रेंड कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा भी आरोपी हैं। इन दोनों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है।

बैंगलोरJun 28, 2024 / 10:46 am

Anand Mani Tripathi

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक भले ही खत्म हो गया हो लेकिन फिल्मी नाटक इस समय पूरे परवान पर है। रेणुका स्वामी हत्याकांड मामले में एक बड़ा मामला हो गया है। हत्या में मुख्य आरोपी के रूप में शामिल अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा पुलिस हिरासत में लिपस्टिक लगाती नजर आई हैं। इतना ही नहीं वह पुलिस के साथ चलते हुए मेकअप भी कर रही हैं। इसके बाद पूरे पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी को नोटिस जारी कर जांच का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ​अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पवित्रा को अपराध स्थल की जानकारी दर्ज करने के लिए उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर ले जाते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान वह बहुत ही बेफिक्र और बेपरवाह नजर आ रही हैं। पुलिस के साथ चलते हुए वह लिपस्टिक लगा रही हैं। इस दौरान कई पुलिस वाले उनके साथ हैं लेकिन इस बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है।

मुस्कुरा रही है पवित्रा

अभिनेत्री का नाम भले ही पवित्रा है लेकिन इस समय वह एक बहुत बड़े हत्याकांड की आरोपी है। जिस समय वह हत्या वाले स्थल पर पुलिसवालों द्वारा ले जाई गई। वह बहुत ही मुस्कुरा रही है। इस हत्याकांड में बॉयफ्रेंड कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा भी आरोपी हैं। इन दोनों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है।

Hindi News/ National News / Video: पहले की तड़पा-तड़पाकर सौतन की हत्या, फिर हत्या स्थल पर पहुंचकर लिपस्टिक लगाने लगी ये हिरोईन

ट्रेंडिंग वीडियो