bell-icon-header
राष्ट्रीय

Sitaram Yechury की बॉडी को परिवार ने AIIMS को किया डोनेट, निधन के बाद लिया फैसला

Sitaram Yechury Dead: CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का 72 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए बॉडी को एम्स (Aiims) को दान कर दिया।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 12:25 pm

Ashib Khan

Sitaram Yechury: CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का 72 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए बॉडी को एम्स (Aiims) को दान कर दिया। इस संबंध में एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि 72 साल के सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया। परिवार ने उनका शरीर शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए एम्स को दान कर दिया है। 

19 अगस्त को कराया था भर्ती

सीताराम येचुरी को सांस लेने में परेशानी की वजह से 19 अगस्त को एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। बाद में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और आज यानि गुरुवार को उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। 

पार्टी ने कही यह बात

सीताराम येचुरी के निधन पर पार्टी की ओर से कहा गया कि हमें बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को दोपहर 3.03 बजे एम्स नई दिल्ली में निधन हो गया। वे श्वसन तंत्र के संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके कारण जटिलताएं पैदा हो गई थीं। 
यह भी पढ़ें

जीतन राम मांझी ने Rahul Gandhi को बताया देशद्रोही, मुकदमा चलाने की कही बात

Hindi News / National News / Sitaram Yechury की बॉडी को परिवार ने AIIMS को किया डोनेट, निधन के बाद लिया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.