राष्ट्रीय

BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा: पत्थरबाजी, बिजली-इंटरनेट भी बंद, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले में लेफ्ट विंग और जेएनयू प्रशासन आमने-सामने हैं। एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों के बीच मंगलवार देर रात पथराव हो गया। इस बीच, जेएनयू परिसर में बिजली और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

Jan 25, 2023 / 08:05 am

Shaitan Prajapat

jnu

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में जमकर बवाल हुआ है। डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने के दौरान पथराव के बाद JNUSU ने जमकर हंगामा किया। इस स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गई है। साथ ही पत्थरबाजी होने का दावा भी किया जा रहा है। ABVP और लेफ्टविंग के छात्रों में पत्थरबाजी हुई है। साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।


छात्रों ने मार्च निकाला और वसंत कुंज थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन देर रात किया। हालांकि पुलिस की तरफ से शिकायत दर्ज करने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि हमने 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे तहकीकात करेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1617990082711130112?ref_src=twsrc%5Etfw


पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने के मामले में लेफ्ट विंग और जेएनयू प्रशासन आमने-सामने हैं। एबीवीपी और लेफ्ट के छात्रों के बीच मंगलवार देर रात पथराव हो गया। इस बीच, जेएनयू परिसर में बिजली और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं दिल्ली पुलिस सेंट्रल कंट्रोल रूम के सूत्रों के मुताबिक बवाल को देखते हुए जेएनयू में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।


विवादित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रात 9 बजे शुरू होने वाली थी। छात्रों ने प्रशासन की अस्वीकृति के बावजूद इसे आगे बढ़ाने की योजना बनाई थी। जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी। साथ ही कहा था कि डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि छात्रों ने जोर देकर कहा था कि स्क्रीनिंग से विश्वविद्यालय के किसी नियम का उल्लंघन नहीं होगा और न ही इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा।

Hindi News / National News / BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा: पत्थरबाजी, बिजली-इंटरनेट भी बंद, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.