अल्लाना ग्रुप की 3 कंपनियों ने खरीदे 7 करोड़ के चुनावी बॉन्ड
अल्लाना ग्रुप की तीन कंपनियों ने 7 करोड़ का चंदा दिया है। हालांकि इस कंपनी पर अप्रैल, 2019 में इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। छापेमारी के 9 महीने के अंदर अल्लाना ग्रुप ने 7 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लिए। इनकम टैक्स अधिकारियों ने बताया कि अल्लाना कंपनी भैंस का गोश्त एक्सपोर्ट करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही अल्लान ग्रुप पर आरोप है कि उसने करीब दो हजार करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी की है।
अल्लाना ग्रुप ने कब-कब खरीदे बॉन्ड
अल्लाना संस ने 9 जुलाई, 2019 को इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर 2 करोड़ रुपये डोनेट किए थे। इसके बाद 9 अक्टूबर को एक करोड़ का चंदा दिया। फ्रीगोरीफिको अल्लाना ने 9 जुलाई, 2019 में 3 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। अल्लाना ग्रुप से जुड़ी अलाना कोल्ड स्टोरेज ने 9 जुलाई, 2019 को ही एक करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। तीनों कंपनियां अल्लाना ग्रुप से जुड़ी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसका सालाना टर्नओवर 500 से 1000 करोड़ के बीच है।