दरअसल, तुषार नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कैसे पिज्जा के आटे की ट्रे पर टॉयलेट ब्रश और झाड़ू जैसी चीजें लटक रही है।
इस यूजर ने लिखा, “ये तस्वीरें बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट से की हैं जिसमें पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर पोछा लटका हुआ था। एक टॉयलेट ब्रश, पोछा और कपड़े दीवार पर लटके देखे जा सकते थे और उनके नीचे आटे की ट्रे रखी हुई थी। कृपया घर का बना खाना पसंद करें।”
जल्द ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों का डोमिनोज इंडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। एक के बाद एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया और डोमिनोज को कठघरे में खड़ा कर दिया।
No data to display.गीता नाम की एक यूजर ने लिखा,”आपके पिज़्ज़ा में एक्स्ट्रा ज़िंग इस वजह से आता है। थैंक्स को टॉयलेट बरस जो पिज्जा के आटे को और सजा रहा। आशीष झा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डोमिनोज इंडिया वालों तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’
चारों तरफ से घिरने के बाद डोमिनोज इंडिया ने इसपर सफाई दी है। डोमिनोज इंडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “डोमिनोज़ वैश्विक स्तर के प्रोटोकॉल का पालन करता है ताकि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना पर हमने संज्ञान लिया है।”
यह भी पढ़ें