राष्ट्रीय

पिज्जा की ट्रे के ऊपर टॉयलेट ब्रश को लेकर विवादों में Domino’s India, दी सफाई

Domino’s Pizza: डोमिनोज पिज्जा से जुड़े एक आउट्लेट में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहाँ पिज्जा के आटे ट्रे के ऊपर टॉयलेट ब्रश लटका मिला है। इस वजह से डोमिनोज विवादों में है और उसने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।

Aug 15, 2022 / 06:36 pm

Mahima Pandey

Domino’s India clarifies after photos of mops hanging above trays of pizza dough goes viral

आज के समय में लोगों के अंदर पिज्जा का क्रेज खूब देखने को मिलता है। शायद ही कोई होगा जो पिज्जा को न कहे। कोई खास त्योहार हो, पार्टी हो या जिक्र हो लोग इसे खाने का एक अवसर नहीं छोड़ते। पर जब आपको ये पता चले कि इसे बनाते समय बड़ी लपारवाही बरती गई है या ये पता चले चले कि जिस आटे से पिज्जा बनाया जाना है उसे टॉयलेट ब्रश और पोंछे के साथ रखा गया है तो आपका रिएक्शन क्या होगा? कुछ ऐसी ही लापरवाही डोमिनोज इंडिया के एक स्टोर में देखने को मिली जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। हर तरफ से अलचनाओं से घिरने पर डोमिनोज इंडिया ने अब सफाई दी है।

दरअसल, तुषार नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कैसे पिज्जा के आटे की ट्रे पर टॉयलेट ब्रश और झाड़ू जैसी चीजें लटक रही है।

इस यूजर ने लिखा, “ये तस्वीरें बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट से की हैं जिसमें पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर पोछा लटका हुआ था। एक टॉयलेट ब्रश, पोछा और कपड़े दीवार पर लटके देखे जा सकते थे और उनके नीचे आटे की ट्रे रखी हुई थी। कृपया घर का बना खाना पसंद करें।”
https://twitter.com/Tushar_KN/status/1558779373041422339?ref_src=twsrc%5Etfw
जल्द ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों का डोमिनोज इंडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। एक के बाद एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया और डोमिनोज को कठघरे में खड़ा कर दिया।


https://twitter.com/hashtag/DominosIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
No data to display.गीता नाम की एक यूजर ने लिखा,”आपके पिज़्ज़ा में एक्स्ट्रा ज़िंग इस वजह से आता है। थैंक्स को टॉयलेट बरस जो पिज्जा के आटे को और सजा रहा। आशीष झा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डोमिनोज इंडिया वालों तुम्हें शर्म आनी चाहिए।’


चारों तरफ से घिरने के बाद डोमिनोज इंडिया ने इसपर सफाई दी है। डोमिनोज इंडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “डोमिनोज़ वैश्विक स्तर के प्रोटोकॉल का पालन करता है ताकि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना पर हमने संज्ञान लिया है।”
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया स्टार अभिलिप्सा पांडा ट्रोल आर्मी की हुईं शिकार

डोमिनोज ने आगे कहा, ‘हम दावा करते हैं कि ये एक अलग घटना है, और हमने इसपर संज्ञान लिया और संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हम आपको बताना चाहेंगे कि सुरक्षा और सफाई से जुड़े सभी मानकों को लेकर गंभीर है और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए ज़ीरो टोलरेंस है।’

Hindi News / National News / पिज्जा की ट्रे के ऊपर टॉयलेट ब्रश को लेकर विवादों में Domino’s India, दी सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.