bell-icon-header
राष्ट्रीय

समंदर के रास्ते डीजल की तस्करी, 27 लाख का डीजल जब्त

समुद्र में मछुआरों को पांच हजार लीटर डीजल अवैध रूप से पहले ही बेच चुके हैं। भारतीय तटरक्षकों ने अलग-अलग घटनाओं में पिछले तीन दिन में 55 हजार लीटर से अधिक डीजल जब्त किया है।

मुंबईMay 17, 2024 / 11:49 am

Anand Mani Tripathi

भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नौका को पकड़ कर करीब 27 लाख रूपये मूल्य का डीजल और कुछ मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये हैं।भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि नौका के माध्यम से डीजल की तस्करी की जा रही थी और उस पर सवार पांचों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। नौका को मुंबई बंदरगाह लाया गया है जहां पुलिस, सीमा शुल्क और मत्स्य विभाग के अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि वे समुद्र में मछुआरों को पांच हजार लीटर डीजल अवैध रूप से पहले ही बेच चुके हैं। भारतीय तटरक्षकों ने अलग-अलग घटनाओं में पिछले तीन दिन में 55 हजार लीटर से अधिक डीजल जब्त किया है।

Hindi News / National News / समंदर के रास्ते डीजल की तस्करी, 27 लाख का डीजल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.