bell-icon-header
राष्ट्रीय

हमेशा के लिए नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन; BJP को हराने के लिए आया साथ, नतीजों से पहले बोले CM केजरीवाल

AAP: पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के पीछे की अरविंद केजरीवाल ने वजह बताई।

नई दिल्लीMay 29, 2024 / 04:16 pm

Prashant Tiwari

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सातवें चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। बुधवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया है। AAP और कांग्रेस यह दोनों पार्टियां सिर्फ इसलिए साथ आईं ताकि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराया जा सके। हमारा लक्ष्य अभी सिर्फ बीजेपी को हराना और मौजूदा शासन में गुंडागर्दी तथा तानाशाही को खत्म करना है। 
4 जून को मिलेगा सरप्राइज 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा कि 4 तारीख को बड़ा सरप्राइज मिलेगा और विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में सरकार बनेगी। इस वक्त देश को बचाना जरुरी है। जहां कही भी बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की जरुरत थी वहां आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और एक ही प्रत्याशी को उतारा गया। पंजाब में बीजेपी का कोई वजूद नहीं है।
Did not make alliance with Congress forever; Come together to defeat BJP, said Delhi CM Arvind Kejriwal before the results
पंजाब में बीजेपी का वजूद नहीं

वहीं, पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब में बीजेपी का कोई वजूद नहीं है। इसलिए हमने वहां कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया। वहीं पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो मोदी सरकार के तानाशाही से नहीं डरेंगे और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
देश का भविष्य दांव पर

इस इंटरव्यू के दौरान दिल्ली में रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में अपनी गिरफ्तारी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी। सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा फिर से जेल में जाना कोई मुद्दा नहीं है। इस देश का भविष्य दांव पर है। वो जब तक मुझे जेल में रखना चाहते हैं उन्हें रखने दीजिए, मैं डरूंगा नहीं। 
ये भी पढ़ें: वोटिंग के समय किले में तब्दील हो जाएगा कोलकाता, 1 जून को बंगाल की 9 सीटों पर है मतदान

Hindi News / National News / हमेशा के लिए नहीं किया कांग्रेस से गठबंधन; BJP को हराने के लिए आया साथ, नतीजों से पहले बोले CM केजरीवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.