bell-icon-header
राष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, अब ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। CBI के बाद अब ED ने भी उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। CBI ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी। इसके बाद CBI ने मनीष सिसोदिया से जुड़े हुए दस्तावेजों को ED को सौंप दिया था।

Aug 23, 2022 / 08:47 pm

Archana Keshri

ED files money laundering case against Delhi’s deputy CM Manish Sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। ED ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। बीते 19 अगस्त को नई आबकारी नीति में घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ED ने सिसोदिया केस की फाइल CBI से ली थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मनीष सिसोदिया के केस में ईडी की भी एंट्री हो सकती है।
बताया जा रहा है कि CBI द्वारा मनीष सिसोदिया से जुड़े हुए दस्तावेजों को ED को सौंपे जाने के बाद से ही मामला दर्ज करने की तैयारी में लगी हुई थी। बता दें, दिल्ली की आबकारी नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में बीते शुक्रवार को CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। मामले के संबंध में दर्ज CBI की FIR में 15 नामों की लिस्ट में एक नाम सिसोदिया का भी था।
https://twitter.com/ANI/status/1562081644017643520?ref_src=twsrc%5Etfw
CBI ने मनीष सिसोदिया के आवास के साथ ही सात राज्यों दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 31 स्थानों पर छापा मारा और तलाशी ली थी। इसमें दिल्ली सरकार के IAS अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी कमिश्नर आर गोपी कृष्णा का ठिकाना भी शामिल था। वहीं, इस मामले में ED की कार्रवाई के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ED मुबारक सिसोदिया मियां।”
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1562083737856524290?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

CM अरविंद केजरीवाल का दावा – दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया, सरकार गिराने के लिए की गई रेड

Hindi News / National News / मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, अब ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.