scriptमनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ी अपनी सीट, क्या हार का सता रहा था डर? | Delhi Elections: Why did Manish Sisodia have to change his seat, was he afraid of losing? | Patrika News
राष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ी अपनी सीट, क्या हार का सता रहा था डर?

Delhi Election: AAP ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

नई दिल्लीDec 09, 2024 / 03:55 pm

Ashib Khan

manish sisodia

manish sisodia

Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) की आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। आप ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची (Delhi AAP Candidate List) आज जारी की। आप की इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम है। पार्टी ने दूसरी सूची के साथ व्यापक फेरबदल का ऐलान कर दिया। इस सूची में हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई चेहरों को टिकट दिया गया है। इसमें जितेंद्र सिंह शंटी का नाम भी शामिल है। वहीं इस सूची में सबसे बड़ा फेरबदल देखा गया वो मनीष सिसोदिया की सीट को लेकर है। पार्टी ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीट बदल दी है। उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने पटपड़गंज से हाल ही में आप में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) को टिकट दिया है। 

क्या सिसोदिया को था हार का हर

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट (Jangpura Assembly Seat) से प्रत्याशी बनाया है। भले ही दिल्लीवासियों के लिए यह चौकाने वाली बात हो सकती है लेकिन पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि इस बार पार्टी मनीष सिसोदिया की सीट को बदल सकती है। अवध ओझा के आप में शामिल होने पर यह बात सामने आई थी की पार्टी उन्हें मनीष सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से प्रत्याशी बना सकती है। दरअसल, पटपड़गंज विधानसभा सीट से 2020 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया को जीतने में काफी कठिनाई हुई। मनीष सिसोदिया महज 3 हजार कुछ वोटों से उस समय जीते थे। बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी। साथ ही बताया जा रहा है कि पार्टी के आंतरिक सर्वे के अनुसार पटपड़गंज से अच्छे फीडबैक नहीं मिले थे। 

सिसोदिया के लिए पार्टी ने ढूंढी सेफ सीट

पार्टी के कुछ रणनीतिकारों के मुताबिक इस पार एंटी इनकेंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के लिए एक सेफ सीट चाहती थी। क्योंकि केजरीवाल और सिसोदिया की जीत को ईमानदारी का सर्टिफिकेट से खुद पार्टी सुप्रीमो जोड़ चुके है। आम आदमी पार्टी जंगपुरा सीट को सेफ मानती है। इसलिए सोसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया है। 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार ने यहां से शानदार जीत दर्ज की थी। प्रवीण कुमार को इस बार जनकपुरी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। 

Hindi News / National News / मनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ी अपनी सीट, क्या हार का सता रहा था डर?

ट्रेंडिंग वीडियो