ऑटो चालक के घर खाया खाना
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के न्यू कोंडली में एक ऑटो चालक के घर गए और वहां पर उन्होंने खाना खाया। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद थी। दरअसल, इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों से मुलाकात की थी और उसके बाद एक ऑटो चालाक ने उन्हें घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था।
बीजेपी पर बोल रहे हमला
बता दें कि दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार और अमित शाह पर लगातार हमला बोल रहे है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है। रोज कोई ना कोई घटना हो रही है। महिलाएं असुरक्षित हैं। अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां आ रही हैं। यह पहली बार नहीं हो रहा है। साल भर के अंदर स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेज, हवाई अड्डों और हर जगह बम विस्फोट करने की धमकियां मिल रही हैं। अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर आप ने तैयारी शुरू कर दी। अब तक पार्टी ने प्रत्याशियों की दो सूची भी जारी कर दी। दूसरी सूची में काफी फेरबदल देखने को मिला। सबसे बड़ा फेरबदल था वो यह था कि
मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया है।