सौरभ पहले रह चुके मंत्री, आतिशी थी सिसोदिया की सलाहकार-
फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है। इससे पहले सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं। आतिशी मार्लेना एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं। दोनों की गिनती आप के तेजतर्रात नेताओं में होती है।
पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में सिसोदिया-
इससे पहले शराब नीति केस में सिसोदिया को सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने पांच दिनों की CBI की रिमांड पर भेज दिया है। इसके बाद सिसोदिया मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली। इसके कुछ देर बाद ही उनका इस्तीफा आ गया। आप की ओर से ट्वीट कर सिसोदिया को ईमानदार बताया गया है। लेकिन उनके तुरंत इस्तीफे से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
18 विभाग संभाल रहे थे सिसोदिया, इसमें जैन के 7 मंत्रालय भी शामिल
सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे। उनके पास 33 में से 18 विभाग थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था। सिसोदिया को शराब नीति केस में CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें – सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे कैबिनेट मंत्री, केजरीवाल ने मंजूरी के लिए LG को भेजे नाम