bell-icon-header
राष्ट्रीय

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले! इस दिन 3% की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता

DA Hike: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। सरकार जल्द डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 07:11 pm

Anish Shekhar

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है कि उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते (डीए बढ़ोतरी) के लागू होने की तारीख की पुष्टि हो गई है और सितंबर के अंत तक इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। आप इस रिपोर्ट में नीचे दी गई सटीक तारीख देख सकते हैं।
जनवरी से जून 2024 तक के एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर यह तय किया गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी मिलेगी। जून के एआईसीपीआई इंडेक्स में मई के 139.9 अंकों से उछाल दर्ज किया गया और यह 141.4 अंकों पर पहुंच गया, जिससे महंगाई भत्ते का स्कोर 53.36 हो गया।
इससे साफ है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में इंडेक्स 138.9 अंकों पर था, जिससे महंगाई भत्ता पहले ही 50.84 फीसदी पर पहुंच गया था, ऐसा इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है।

सितंबर के अंत में होगी घोषणा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा सितंबर के अंत में की जानी है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। बीच के महीनों का भुगतान एरियर के रूप में होगा।
7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जी बिजनेस के सूत्रों की मानें तो 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान हो सकता है. इसे एजेंडे में शामिल कर लिया गया है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का एरियर सितंबर के आखिर तक घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन, इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. यह एरियर पिछले महंगाई भत्ते और नए महंगाई भत्ते के बीच का अंतर होगा. अभी तक 50 फीसदी डीए और डीआर दिया जा रहा है. अब यह बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. ऐसे में 3 फीसदी एरियर दिया जाएगा. इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर शामिल होंगे. महंगाई भत्ता (डीए हाइक कैलकुलेशन) जारी रहेगा. इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है. पिछली बार ऐसा तब किया गया था जब बेस ईयर बदला गया था. अब बेस ईयर बदलने की जरूरत नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की गणना 50 प्रतिशत से आगे ही होगी।

Hindi News / National News / DA Hike: सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले! इस दिन 3% की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.