scriptCyclone Fengal: भारी बारिश और हवाओं के चलते चेन्नई हवाई अड्डे का परिचालन अस्थायी रूप से बंद | Cyclone Fengal Chennai airport operations temporarily closed till 7 pm due to heavy rain winds Imd alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyclone Fengal: भारी बारिश और हवाओं के चलते चेन्नई हवाई अड्डे का परिचालन अस्थायी रूप से बंद

Cyclone Fengal IMD Alert: पुडुचेरी (Puducherry) और तमिलानाडु (Tamil Nadu) के बीच समुद्री तट से आज शाम तक टकराएगा बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:28 pm

Akash Sharma

Cyclone Fengal IMD Alert

Cyclone Fengal IMD Alert

Fengal Cyclone: पुडुचेरी (Puducherry) और तमिलानाडु (Tamil Nadu) के बीच समुद्री तट से आज शाम तक टकराएगा बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान। तूफान के चलते चेन्नई में उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने जनता को पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु के चेन्नई में मरीना बीच, पट्टिनापक्कम और एडवर्ड इलियट बीच सहित समुद्र तटों पर नहीं जाने की सलाह दी है। पुडुचेरी के पर्यटन स्थलों को आसन्न चक्रवात फेंगल के कारण एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी अलर्ट जारी किया है।

चेन्नई हवाई अड्डा शाम 7 बजे तक बंद

हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे (Chennai Airport) ने आज शाम 7 बजे तक अपना परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, चक्रवात फेंगल के आने की आशंका से पहले भारी बारिश और हवाएं तेज हो गई हैं। IMD ने अलर्ट जारी कर कहा कि चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में अक्षांश 11.8°N और देशांतर 81.7°E के पास चेन्नई से लगभग 210 किमी. दक्षिण-पूर्व में मौजूद है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की दोपहर को चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा, जिसकी हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी।

Hindi News / National News / Cyclone Fengal: भारी बारिश और हवाओं के चलते चेन्नई हवाई अड्डे का परिचालन अस्थायी रूप से बंद

ट्रेंडिंग वीडियो