bell-icon-header
राष्ट्रीय

दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव के चलते स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार तक सभी अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। खास बात यह है कि ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट इस चिंता का बड़ा कारण है।

Jun 08, 2022 / 11:21 am

धीरज शर्मा

Coronavirus In Delhi Report 450 Fresh Cases Omicron Sub Variants BA4 BA5 Severity

कोरोना वायरस से जंग अब भी जारी है। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यही नहीं एक मरीज ने इस जानलेवा बीमारी के चलते अपनी जान भी गंवाई है। हालांकि एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफे से सरकार अलर्ट मोड पर है। खास बात यह है कि ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 के केसों ने ज्यादा चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चौथी लहर को लेकर जून के अंत तक आने आशंका जताई गई है। ऐसे में सरकार बढ़ते मामलों के बीच किसी भी तरह की लापरवाही या अनदेखी नहीं चाहती है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, राजधानी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 1.92 फीसदी रही। हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले इसमें गिरावट जरूर दर्ज की गई है। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी, लेकिन दैनिक मामलों में बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ाई है।

राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 09 हजार 427 हो गई है, जबकि इस घातक महामारी से अब तक 26,213 लोग जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में एक दिन पहले एक दिन में कुल 23,404 कोरोना टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़ें – कोरोना से जंग के बीच दिल्ली में मंडराया डेंगू का खतरा, अबतक सामने आए 118 मामलों ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली समेत तीन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तीन राज्यों ने चिंता बढ़ा रखी है। इनमें महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरा नंबर राजधानी दिल्ली का है। देश के कुल कोविड केसों में 70 फीसदी आंकड़ा इन्हीं तीन राज्यों से आ रहा है।
ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट बड़ा कारण
कोरोना के नए मामलों में तेजी आने के पीछे ओमिक्रॉन (Omicron) के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका में इन्हीं दो सब-वैरिएंट्स की वजह से कोरोना की पांचवी लहर आई थी।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में देश में जून के अंतिम सप्ताह तक चौथी लहर आने की आशंका जताई गई है। हालांकि जानकार इस लहर को ज्यादा गंभीर नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि केस बढ़े भी तो ज्यादा गंभीर नहीं होंगे। हल्के लक्षणों के साथ इसका इलाज आसानी से किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – Ahmedabad रेलवे स्टेशन और एसटी बस स्टेंड पर फिर से कोरोना के टेस्ट की व्यवस्था

Hindi News / National News / दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना, ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 ने बढ़ाई चिंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.