‘पाकिस्तान के पास एटम बम, हमें उन्हें इज्जत देनी चाहिए’
मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक बार फिर अपना पाकिस्तान प्रेम जाहिर किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भरत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क को इज्जत देनी चाहिए। क्योंकि उसके पास एटम बम है। उन्होंनेे कहा है कि अगर पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी गई और यदि कोई पागल नेता वहां आ गया तो वह परमाणु हथियार निकाल सकता है।
भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए : अय्यर
कांग्रेस नेता अय्यर ने इंटरयू में कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि केंद्र सरकार यह क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है। उन्होंने आगे कहा कि यह समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा होनी चाहिए। पाकिस्तान के प्रति प्यार जताते हुए उन्होंने कहा कि वरना पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है।
हम सब दिक्कत में पड़ जाएंगे : मणिशंकर अय्यर
कांग्रेस नेता ने कहा है कि यदि दुनिया का विश्वगुरू बनना है तो जितनी भी पाकिस्तान के साथ समस्या हो, उनका हल निकालने के लिए मेहनत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक से यह पूरा काम ठप्प पड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरा बस इतना कहना है कि घृणा दिखाकर या बंदूक दिखाकर आप स्थितियों में सुधार नहीं कर सकते।