bell-icon-header
राष्ट्रीय

होली से पहले महंगाई ने दिया बड़ा झटका, सिलेंडर इतने रुपये हुआ महंगा

lpg gas price hiked: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार यानी 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

Mar 01, 2024 / 10:19 am

Shivam Shukla

मार्च का आगाज होते ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां यानी OMC ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढोत्तरी की है। नई कीमत आज यानी शुक्रवार से ही प्रभावी होगी। जबकि घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विमानन ईधन के भी दाम बढ़े

गौरतलब है कि कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमानन ईंधन के भी दाम बढ़ाए हैं। नई बढ़ोत्तरी के बाद अब विमानन ईंधन लगभग 624.37 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेंगे। नई दरें तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगी।

Hindi News / National News / होली से पहले महंगाई ने दिया बड़ा झटका, सिलेंडर इतने रुपये हुआ महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.