अपने आवास के बाहर जमा हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहाकि, इन लोगों ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है। यह लोग कभी नहीं चाहते कि यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े। इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है।
विरोधियों को हर बार मुंह की खानी पड़ी
विरोधियों को हर बार मुंह की खानी पड़ी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहाकि, वतर्मान की गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ था। कई बार हमारे विरोधियों ने अपनी चाल को अंजाम देने का काम किया और हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है।
अवैध खनन और सीएम हेमंत सोरेन
अवैध खनन और सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड और बिहार में अवैध खनन और जबरन वसूली से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शामिल होने था पर शामिल नहीं हुए। ईडी ने सोरेन को जांच में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे अपने रांची कार्यालय में बुलाया था। ईडी ने पूछताछ से पहले झारखंड पुलिस आयुक्त को उचित सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए एक पत्र भी लिखा था। सूत्रों ने कहा, हाल ही में ईडी की छापेमारी में सोरेन द्वारा हस्ताक्षरित एक चेक मिला था। ईडी को मामले में कुछ अनियमितता प्रतीत हो रही है। ईडी ने हाल ही में रांची की विशेष अदालत में सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा और झारखंड के मुख्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। चार्जशीट पर कोर्ट पहले ही संज्ञान ले चुकी है।