bell-icon-header
राष्ट्रीय

Budget 2024: मोदी के बजट से दौड़ पड़े Adani के शेयर, ये स्टॉक्स दे रहे जबरदस्त मुनाफा

Nirmala Sitharaman Budget 2024 impact on Adani stocks: शेयर बाजार में एक बार फिर हरियाली देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी बरकरार है. 

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 12:22 pm

Anish Shekhar

Nirmala Sitharaman Budget 2024 impact on Adani stocks: आज शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और सरकारी कंपनियों के शेयर (PSU Stocks) शानदार तेजी के साथ भागते हुए नजर आए. हालांकि ज्यादा देर तक ये तेजी टिक नहीं पाई. सुबह 09.45 बजे सेंसेक्स करीब 50 अंक फिसल गए, निफ्टी भी रेड जोन में कारोबार कर रहा है. – वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही हैं, शेयर बाजार में एक बार फिर हरियाली देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी बरकरार है. 
बिहार में राजमार्ग विकास के लिए वित्त मंत्री द्वारा 26,000 करोड़ रुपये का आवंटन, जिसमें गंगा पर दो लेन का पुल बनाना और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे जैसे राजमार्गों का विकास शामिल है, इससे जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, केएनआर कंस्ट्रक्शन और पीएनसी इंफ्राटेक जैसी राजमार्ग निर्माण कंपनियों को बहुत लाभ होगा। इस विकास से सीमेंट की मांग भी बढ़ेगी, जिससे अल्ट्राटेक, अडानी सीमेंट, इंडिया सीमेंट और जेके सीमेंट जैसे उत्पादकों को लाभ होगा।

Hindi News / National News / Budget 2024: मोदी के बजट से दौड़ पड़े Adani के शेयर, ये स्टॉक्स दे रहे जबरदस्त मुनाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.