bell-icon-header
राष्ट्रीय

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं, मायावती बोलीं – ‘Unfair’

BSP Supremo Mayawati Said नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार से बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज हैं। नए संसद भवन के पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करने पर 19 राजनीतिक दलों ने अपनी नाराजगी जताई है। इन दलों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहाकि, यह अनुचित है।

May 25, 2023 / 05:24 pm

Sanjay Kumar Srivastava

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं

नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे। पर पीएम मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन करने से करीब 19 राजनीतिक दल नाराज हैं। कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत 19 पार्टियों ने 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। इन राजनीतिक दलों की मांग है कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। इस विरोध और बहिष्कार का बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोध किया है। उन्होंने सभी दलों पर निशाना साधते हुए कहाकि, यह पूरी तरह से अनुचित है। इससे पूर्व AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw


सरकार को उद्घाटन का हक – मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर अपने ट्वीट पर लिखा कि, केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में भाजपा की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।
यह भी पढ़ें – जयराम रमेश का PM Modi पर हमला, बोले- वो ‘द इनॉग्रेट’ है, एक व्यक्ति की अंहकार के कारण…

बहिष्कार अनुचित – बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा क‍ि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

मुझे निमंत्रण प्राप्‍त हुआ है – मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट किया क‍ि देश को समर्पित को होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें। किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

बायकॉट करने वाले दल

इन दलों में कांग्रेस, डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), AAP, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), समाजवादी पार्टी, भाकपा, झामुमो, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, रालोद, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, AIMIM, AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) शामिल हैं।

समर्थन में आए दल

नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कुल 16 दल साथ आ गए हैं। इन दलों में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), नेशनल पीपल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल – सोनीलाल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तमिल मनीला कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, आजसू (झारखंड), मिजो नेशनल फ्रंट, वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीजद और शिरोमणि अकाली दल शामिल हैं।

नई संसद भवन का ब्यौरा

नई संसद बिल्डिंग का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। इस कार्य के लिए राज्यसभा और लोकसभा ने 5 अगस्त 2019 को आग्रह किया था। इसकी लागत 861 करोड़ रुपए आंकी गई थी लेकिन बाद में इसके निर्माण की कीमत 1,200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें – संसद भवन उद्घाटन पर कौन दल किसके साथ, समर्थक-विरोधियों की सदन में कितनी ताकत,जानें पूरी डिटेल्स

Hindi News / National News / नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं, मायावती बोलीं – ‘Unfair’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.