bell-icon-header
राष्ट्रीय

BSNL का 320GB डेटा वाला जबरदस्त प्लान, सस्ते ऑफर ने खत्म की सारी टेंशन, Jio Airtel Vi की उड़ी नींंद

BSNL Best Plan: सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। Airtel Jio Vi जैसी बाकि कंपनियों की नींद उड़ा दी है।

नई दिल्लीJul 19, 2024 / 02:21 pm

Akash Sharma

BSNL Best Recharge Plan: BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। BSNL ने अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे शानदार प्लान्स शामिल कर रखे हैं। हम आपको सरकारी टेलिकॉम कंपनी का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम दाम में लंबी वैलिडिटी और 320GB डेटा मिलता है। सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। BSNL ने पिछले कुछ समय में ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर किए हैं। इन्होंने प्राइवेट कंपनियों (Jio, Airtel, Vi) के महंगे प्लान्स से राहत दे दी है। BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स ऐड किए हुए हैं इनसे आप कम दाम में एक बार में ही रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं।
BSNL Plans
आपको बता दें कि BSNL ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए लगतार 4G नेटवर्क (BSNL 4G) पर भी तेजी से काम कर रहा है। अगर आप भी जियो, एयरटेल या फिर वीआई के प्राइस हाइक के बाद महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं तो BSNL के प्लान्स आपको बड़ी राहत देंगे। आज हम आपको बीएसएनएल का एक ऐसा तगड़ा रिचार्ज प्लान बताने वाले हैं जो आपको फ्री कॉलिंग से लेकर डेटा तक कई सारे शानदार ऑफर देता है। 

BSNL लाया तगड़ा प्लान

BSNL के जिस सस्ते और धमाकेदार रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं  वह 997 रुपये का है। आपको ये थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन, कंपनी इसमें जो ऑफर दे रही है उसके लिए दूसरी कंपनियां आपसे कई गुना ज्यादा पैसे वसूलती हैं। BSNL के इस प्लान  से आप सीधे 160 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। लंबी वैलिडिटी के साथ आप किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 

320GB डेटा का धांसू ऑफर

अगर BSNL के इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो बता दें कि अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें डेटा अधिक चाहिए तो यह पसंद आने वाला है। BSNL के इस प्लान में आपको कुल 320GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। 

फ्री कॉलर ट्यून्स

अगर आप कॉल ट्यून्स लगाने का शौक रखते हैं तो बता दें कि BSNL अपने ग्राहकों को इस प्लान में 2 महीने यानी 60 दिन के लिए फ्री में BSNL Tunes ऑफर करता है। बता दें कि कंपनी अपने 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इसमें हर दिन 100 SMS मिलते हैं। 

Hindi News / National News / BSNL का 320GB डेटा वाला जबरदस्त प्लान, सस्ते ऑफर ने खत्म की सारी टेंशन, Jio Airtel Vi की उड़ी नींंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.