राष्ट्रीय

क्या रद्द होगी BPSC परीक्षा? आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई दिया जवाब

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। परीक्षा को रद्द करने की भी मांग पर बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने बयान दिया है।

पटनाDec 13, 2024 / 07:28 pm

Akash Sharma

BPSC Chairman Parmar ravi Manubhai

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। परीक्षा शुरू हाेने के साथ ही पटना का माहौल गर्म रहा। BPSC परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बिहार में पटना के बापू परीक्षा हॉल पर जमकर बवाल मचा यहां पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि एग्जाम सेंटर क्वेश्चन पेपर देरी से बांटा गया। इसकी शिकायत करने कुछ परीक्षार्थी बीपीएससी ऑफिस पहुंचे। BPSC आयोग के अध्यक्ष से मिलने की जिद करने के साथ परीक्षा को रद्द करने की भी मांग करने लगे।

BPSC चेयरमैन ने दी सफाई

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सफाई दी। चेयरमैन ने कहा कि पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। कहीं किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। बीपीएसी आयोग के सदस्य सेंटर पर गए थे। वहां कहीं से पेपर लीक की शिकायत नहीं मिली है। कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई कि पेपर वायरल हो गया है। परीक्षा सेंटर पर मौजूद कैंडिडेट्स को भड़काया गया है। BPSC परीक्षा रद्द नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: पटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / क्या रद्द होगी BPSC परीक्षा? आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई दिया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.