scriptकल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से हुई काॅन्ट्रोवर्सी, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना | BJP flag over Indian Flag at Kalyan Singh prayer meet creates controversy | Patrika News
राष्ट्रीय

कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से हुई काॅन्ट्रोवर्सी, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

Controversy at Kalyan Singh’s Prayer Meet: कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से काॅन्ट्रोवर्सी हो गई है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों के नेता भी इसपर निशाना साध रहे हैं।

Aug 23, 2021 / 01:52 pm

Tanay Mishra

ksingh.jpg

BJP flag over Indian Flag at Kalyan Singh prayer meet creates controversy

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के पूर्व 2 बार के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का 21 अगस्त 2021 को निधन हो गया। लखनऊ में उनकी श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पर इस सभा में कुछ ऐसा हुआ जिससे एक नई काॅन्ट्रोवर्सी पैदा हो गई। दरअसल इस सभा में कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर भारत का तिरंगा झंडा ढंका हुआ था। पर काॅन्ट्रोवर्सी तब हुई जब तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रख दिया गया। जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तो उन्होंने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पार्थिव शरीर के ऊपर ढंके हुए तिरंगे पर बीजेपी का झंडा रख दिया। बीजेपी ने ट्विटर पर इसकी फोटोज़ पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी।
https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद से ही इस विषय पर काॅन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। इस विषय पर विपक्षी पार्टियों के नेता भी ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद के सदस्य शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए इस घटना को अपमान बताते हुए कहा है कि देश को यह बताया जाना चाहिए कि बीजेपी इस अपमान के बारे में क्या सोचती है।
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1429493874997690370?ref_src=twsrc%5Etfw
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी ट्वीट करते हुए यह पूछा कि क्या पार्टी के झंडे को भारतीय झंडे के ऊपर रखना नए भारत में सही है?

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1429352696293720072?ref_src=twsrc%5Etfw
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने भी इस विषय पर ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है।
https://twitter.com/hashtag/BJP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़े – Kalyan Singh: कल्याण सिंह ने पढ़ी पत्रिका की खबर, तुरन्त खुलवाया हिंदी विभाग

कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा का सम्मान

कल्याण सिंह (Kalyan Singh) ने जब फिर से बीजेपी ज्वाॅइन की थी तब उन्होंने कहा था कि “संघ और भाजपा के संस्कार मेरे रक्त की बूंद-बूंद में समाए हुए हैं। और इसलिए मेरी इच्छा है कि जीवनभर भाजपा में रहूं और जीवन का जब अंत होने का हो, तो मेरा शव भी भारतीय जनता पार्टी के झंडे में लिपटकर जाए।” ऐसा कह्ते हुए वो भावुक हो गए थे। ऐसे में कई लोग इसे कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा का सम्मान बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा पूरी की है। ऐसे में इसे तिरंगे झंडे के अपमान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
नीचे दिए गए ट्वीट में कल्याण सिंह का उनके बीजेपी के प्रति प्रेम को दर्शाने वाला भाषण देखा जा सकता है। ऐसा कह्ते हुए उनकी भावुकता साफ झलक रही है।

https://twitter.com/hashtag/KalyanSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रीय ध्वज संहिता
भारतीय ध्वज संहिता 2002 के भाग III की धारा IV के अनुसार किसी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा। किसी अन्य झंडे को राष्ट्रीय झंडे के बराबर भी नहीं रखा जाएगा। न ही कोई दूसरी वस्तु उस ध्वज दंड के ऊपर रखी जाएगी, जिस पर झंडा फहराया जाएगा। इन वस्तुओं में फूल अथवा मालाएं व प्रतीक भी शामिल है। ऐसे में कई लोग भारतीय झंडे के ऊपर बीजेपी के झंडे को रखना गलत बता रहे हैं।

Hindi News / National News / कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में तिरंगे के ऊपर बीजेपी का झंडा रखने से हुई काॅन्ट्रोवर्सी, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो