क्या बोले मुकेश रौशन
महुआ से विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि अब क्या हम खेत जोतेंगे? हम भी डॉक्टर हैं, जाकर अपना क्लीनिक चलाएंगे। लोगों की सेवा करेंगे। समाज कल्याण करने का कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और पार्टी जो भी फैसला लेगी वह सर्वोपरि होगा।
2015 में महुआ से लड़े थे तेजप्रताप
बता दें कि तेजप्रताप यादव का यह बात RJD विधायक मुकेश रौशन के लिए बड़े झटके की तरह है। तेज प्रताप 2015 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। लेकिन 2020 के विधानसभा चुानव में उनकी सीट बदल दी गई थी। तेज प्रताप को हसनपुर से टिकट दिया गया था। हालांकि वे जीत गए। लेकिन अब एक बार फिर तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। तेज प्रताप का यह बयान मुकेश रौशन की टेंशन बढ़ा रहा है। अगर तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते है तो मुकेश रौशन को यह सीट गंवानी पड़ सकती है। बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है।