scriptBihar: लालू जी से पूछिए अब तक मुसलमानों को क्यों नहीं बनाया डिप्टी सीएम, मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने राजद को घेरा | Bihar: Ask Lalu ji why he has not made a Muslim deputy CM yet, Prashant Kishor cornered RJD on reservation issue | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: लालू जी से पूछिए अब तक मुसलमानों को क्यों नहीं बनाया डिप्टी सीएम, मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने राजद को घेरा

Bihar: जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे, आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा।

पटनाMay 08, 2024 / 02:40 pm

Prashant Tiwari

चर्चित चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने बुधवार को आरक्षण और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, समय आ गया है जब मुसलमानों को राजद अध्यक्ष से पूछना चाहिए कि मुसलमान को आजतक उप-मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया या कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं दिया?
आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी करेंगे
पत्रकार वार्ता के दौरान किशोर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे, आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा। उन्होंने कहा, “मैं बिहार में 18 महीने से पैदल चल रहा हूं, 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वह मुसलमान है। लेकिन, 32 साल से मुसलमानों ने राजद का साथ नहीं छोड़ा है।”
मुसलमान लालटेन को वोट देता है

उन्होंने कहा, इसके बावजूद 30-32 सालों में मुसलमानों ने राजद से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बनी? आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर बच्चों के लिए अस्पताल और दवा क्यों नहीं है? आप शिक्षा मंत्री थे फिर हमारे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं है? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है।

Hindi News/ National News / Bihar: लालू जी से पूछिए अब तक मुसलमानों को क्यों नहीं बनाया डिप्टी सीएम, मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने राजद को घेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो