bell-icon-header
राष्ट्रीय

Punjab में भगवंत मान सरकार ने जनता को दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया इतना वैट, बिजली सब्सिडी हटाई

Punjab में आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को हटा दिया है। बता दें कि गुरुवार को सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 05, 2024 / 05:40 pm

Ashib Khan

Bhagwant Mann: पंजाब (Punjab) में आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी को हटा दिया है। बता दें कि गुरुवार को सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में पेट्रोल की कीमतों में 61 पैसे और डीजल की कीमतों में 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा 7 किलोवाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है। 

वित्तीय हालत सुधारने के लिए लिया फैसला

बता दें कि अगस्त माह में राज्य सरकार के कर्मचारियों को 4 दिन की देरी से वेतन और पेंशन मिली थी। वहीं बिजली उपभोक्ताओं कोे मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने वाले फैसले को वित्तीय हालत सुधारने वाला फैसला बताया जा रहा है। प्रदेश के खजाने पर दबाव कम करने के लिए सरकार की यह बड़ी रणनीति का हिस्सा है। 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की बढ़ोतरी

बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। मंत्री ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ने का अनुमान है। 
यह भी पढ़ें

Masjid को गिराने को लेकर सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, मंत्री ने कहा- तुरंत गिराओ, ओवैसी बोले- BJP की भाषा बोल रहे ये

Hindi News / National News / Punjab में भगवंत मान सरकार ने जनता को दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया इतना वैट, बिजली सब्सिडी हटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.