राष्ट्रीय

IPO: इस IPO में आंखें मूंदकर डाल सकते हैं पैसा, खुलते ही देगा 1 लाख से ज्यादा का रिटर्न! आज होगा शेयर अलॉटमेंट 

Best IPO: इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड (Shivalic Power Control Limited) का IPO 24 जून से निवेशकों के लिए खुल गया।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 01:49 pm

Akash Sharma

Best IPO: इलेक्ट्रिक पैनल बनाने वाली शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड (Shivalic Power Control Limited) का IPO 24 जून से निवेशकों के लिए खुल गया। यह SME आईपीओ खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। 64.32 करोड़ रुपये के इस IPO की ग्रे मार्केट में शिवालिक पावर आईपीओ या शिवालिक पावर शेयरों की मांग ज्यादा है। इसके शेयर ग्रे मार्केट में हलचल पैदा कर रहे हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है।

आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट


कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून यानी आज किया जाएगा। कंपनी की NSE एसएमई में लिस्टिंग 1 जुलाई को हो सकती है।

ग्रे मार्केट में बवाल मचा रहा ये IPO


ग्रे मार्केट एक्टिविटीज पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के मुताबिक, शिवालिक पावर 100 फीसदी से अधिक के भारी प्रीमियम पर कमा रहा है। कंपनी आज 155 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। ऐसे में शेयर बाजार में शिवालिक पावर का डेब्यू 255 रुपये की कीमत पर हो सकता है यानी आईपीओ पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / IPO: इस IPO में आंखें मूंदकर डाल सकते हैं पैसा, खुलते ही देगा 1 लाख से ज्यादा का रिटर्न! आज होगा शेयर अलॉटमेंट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.