bell-icon-header
राष्ट्रीय

Bengal Jobs Scam: बंगाल में हुई 1,817 अवैध भर्तियां, सीबीआई ने खोल दी कड़ी से कड़ी

Bengal Jobs Scam: पश्चिम बंगाल नगरपालिका नौकरी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी को जोड़ दिया है।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 02:11 pm

Shaitan Prajapat

Bengal Jobs Scam: बंगाल में हुई 1,817 अवैध भर्तियां, सीबीआई ने खोल दी कड़ी से कड़ी

Bengal Jobs Scam: पश्चिम बंगाल नगरपालिका नौकरी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी को जोड़ दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की 15 विभिन्न नगर पालिकाओं में 1,814 अवैध भर्तियों की पहचान की है। ये सभी भर्तियां 2014 से आउटसोर्स की गई एजेंसी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से की गई थीं, जिसका स्वामित्व निजी प्रमोटर अयान सिल के पास है। वह स्कूल की नौकरी के लिए करोड़ों रुपये की नकदी मामले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।

17 नगर पालिकाएं जांच के दायरे में

सूत्रों ने बताया कि राज्य में कुल 17 नगर पालिकाएं सीबीआई जांच के दायरे में हैं और केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने 15 शहरी नगर निकायों में अवैध भर्तियों की पहचान की है। उत्तर 24 परगना जिले में पानीहाटी और टाकी नगरपालिकाओं में सीबीआई अवैध भर्ती के एक भी मामले का पता नहीं लगा पाई है।

सबसे ज्यादा यहां हुई भर्तियां

बताया कि सीबीआई ने हाल ही में कोलकाता की एक विशेष अदालत में इस संबंध में ब्यौरा प्रस्तुत किया है। सूत्रों ने बताया कि 15 नगर पालिकाओं में से अनियमित भर्तियों की संख्या दक्षिण दमदम नगर पालिका में सबसे अधिक रही। यहां से 329 भर्तियां की गईं। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के कामराहाटी, बारानगर और टीटागढ़ में भी सबसे ज्‍यादा भर्तियां की गई हैं।

इन पदों पर हुई भर्तियां

जांच से पता चला कि कई नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों के लिए नकदी लेकर भर्तियां की गईं, जिनमें चिकित्सा अधिकारी, वार्ड मास्टर, क्लर्क, ड्राइवर, हेल्पर और सफाई सहायक आदि शामिल थे।

25 बैंक खातों का चला पता

हाल ही में सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान तीसरे पक्ष का भी खुलासा किया है, जिसमें कम से कम 25 बैंक खातों का पता लगाया गया है। इन सभी खातों का इस्‍तेमाल गलत तरीके से अर्जित आय को रखने के लिए किया गया था। इन बैंक खातों की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि इन खातों में मोटी राशि जमा की गई, बाद में जिन्‍हें निकाल लिया गया।

42 स्थानों पर की गर्ई छापेमारी

हाल ही में सीबीआई के वकील ने विशेष अदालत को बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने नगर निगमों में भर्ती मामले की जांच करते हुए 42 स्थानों पर छापेमारी की थी, जहां से उन्होंने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।
यह भी पढ़ें

Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट


यह भी पढ़ें

New Traffic Rules: अब नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल


यह भी पढ़ें

Budget 2024: कैंसर दवाइयां शुल्क मुक्त, मोबाइल सस्ता, 3 लाख तक आयकर मुक्त, जानिए निर्मला सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें


Hindi News / National News / Bengal Jobs Scam: बंगाल में हुई 1,817 अवैध भर्तियां, सीबीआई ने खोल दी कड़ी से कड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.