bell-icon-header
राष्ट्रीय

Budget से पहले Sensex ने रचा इतिहास, पहली बार 81,000 के पार, Nifty भी ऑलटाइम हाई पर

Stock Market Update: BSE सेंसेक्स ने आज के ट्रेड में फिर से इतिहास रच दिया। IT, बैंकिंग और FMCG Stocks में जोरदार खरीदारी लौटने के चलते आई है। इसी के चलते Sensex Nifty ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा है।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 03:22 pm

Akash Sharma

Stock Market Update

Sensex-Nifty All Time High Budget 2024: भारत का आम बजट पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं। BSE सेंसेक्स ने आज के ट्रेड में फिर से इतिहास रच दिया। सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 81,000 के लेवल के पार गया। बता दें कि सेंसेक्स ने ये ऑलटाइम हाई तब छूआ है जब बाजार में सुबह तेज गिरावट देखने को मिली थी। निचले लेवल से निवेशकों की और से खरीदारी लौटने के बाद Sensex 810 अंकों के उछाल के साथ 81,203 अंकों का हाई पर जा पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी पहली बार 24,700 के लेवल के पार करते हुए 24,746.80 अंकों के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है।

Sensex Nifty की शानदार वापसी

सुबह सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 326 अंकों नीचे जा लुढ़का, लेकिन इस लेवल पर बैंकिंग, IT और FMCG स्टॉक्स में खरीदारी लौटने के चलते निचले लेवल से सेंसेक्स में 813 अंकों की रिकवरी लौटी। सेंसेक्स 81,203 अंकों के हाई पर जा पहुंचा है। ये पहला मौका है जब सेंसेक्स 81,000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है।  निफ्टी भी पिछली क्लोजिंग से 110 अंक नीचे जा लुढ़का, लेकिन नीचे लेवल से निफ्टी में 243 अंकों की तेजी लौटी। इसके बाद इंडेक्स 24,746.80 अंकों के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा।

बजट से पहले मार्केट में उछाल 

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लौटी इस शानदार तेजी को बजट से जोड़कर देखा जा रहा है। बजट में उम्मीद है कि सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए ज्यादा धन का प्रावधान कर सकती है तो रेलवे (Railway), डिफेंस और पावर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान संभव है।

Hindi News / National News / Budget से पहले Sensex ने रचा इतिहास, पहली बार 81,000 के पार, Nifty भी ऑलटाइम हाई पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.