bell-icon-header
राष्ट्रीय

ट्रंप से पहले कैनेडी पर भी चल चुकी है गोली, जानिए इंदिरा गांधी से लेकर शिंजो आबे तक किस किस पर हुए हमले?

Donald Trump attacked: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली में गोली मारी गई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब इतने बड़े नेता को सरेआम गोलीमारी गई है, इससे पहले भी अमरिका सहित कई देश के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया।

नई दिल्लीJul 16, 2024 / 10:53 am

Shaitan Prajapat

Donald Trump attacked: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक चुनावी रैली में गोली मारी गई है। अगले ही दिन रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से उन्हें व्हाइट हाउस के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली थी। उससे ठीक एक दिन पहले उन पर हत्या का प्रयास किया गया। गोली लगने के बाद ट्रंप ने अपने चेहरे के दाहिने हिस्से को टच किया और फिर जमीन पर गिर पड़े। पूर्व राष्ट्रपति के चेहरे के दाहिने हिस्से से खून बहता हुआ दिखाई दिया। सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें बचाने के लिए खुद को उन पर झोंक दिया। जब वे उठे, तो एजेंट उन्हें अंदर ले गए। ऐसा पहली बार नहीं है जब इतने बड़े नेता को सरेआम गोलीमारी गई है, इससे पहले भी अमरिका सहित कई देश के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया था।

अमरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन

अमरिकी राष्ट्रपति की हत्या का पहला मामला 1865 में सामने आया। जब वहां गृहयुद्ध खत्म होने के बाद वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में एक प्रस्तुति के दौरान अभिनेता और जॉन विल्क्स बूथ ने उनके सिर के पीछे गोली मारी। गोली लगने के 12 घंटे के अंदर ही लिंकन की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए। कुछ हफ्तों बाद वर्जीनिया में उसे पकड़ लिया गया तो उसे गोली मार दी गई।

अमरिकी राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड

अमरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड के साथ भी ऐसा हुआ था। साल 1881 में जुलाई माह में जब वे वाशिंगटन डीसी के एक रेलवे स्टेशन पर थे तब उनपर हमला किया गया। हालांकि गोलीबारी में उनकी जान नहीं गई थी। लेकिन वे ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह सके और हमले के घावों के कारण कुछ महीनों बाद सितंबर में न्यू जर्सी में उनकी मौत हो गई।

रोनाल्ड विलसन रीगन पर हुआ हमला

संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड विलसन रीगन पर 30 मार्च, 1981 को एक विक्षिप्त आवारा व्यक्ति ने हमला किया था। जॉन डब्ल्यू हिंकले जूनियर ने वाशिंगटन डीसी के एक होटल से निकलते समय रीगन पर .22 कैलिबर की रिवॉल्वर से छह गोलियां चलाईं। एक गोली रीगन के सीने में घुस गई, जिससे उनका फेफड़ा फट गया और दिल से एक इंच की दूरी पर धंस गया।

अमरीकी राष्ट्रपति विलियम मैककिनले

संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की भी 1901 में हत्या कर दी गई थी। एक सार्वजनिक प्रदर्शनी में जब वे जनता से मिल रहे थे, तब गोली मार दी गई थी। हमले के एक सप्ताह बाद ही उनकी मौत हो गई।

अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी

इसी प्रकार अमरिका के चौथे राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी भी हत्या हुई थी। जॉन एफ. कैनेडी पर एक पूर्व नौसैनिक ली हार्वे ओसवाल्ड ने गोली मार थी। स्नाइपर ओसवाल्ड ने नवंबर 1963 में डलास में एक पब्लिक कार रैली के दौरान जब कैनेडी एक खुली छत वाली लिमोसिन में सवार थे तब उनपर हमला किया गया।

इंदिरा गांधी की भी हत्या

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी गोली मारकर हत्या हुई थी। इंदिरा की हत्या उनके ही दो बॉडी गार्ड्स ने 31 अक्टूबर 1984 को कर दी थी। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावर ऑपरेशन ब्लू स्टार से नाराज थे। उनकी हत्या के बाद देश में अशांति फैल गई थी।

जापानी पूर्व पीएम शिंजो आबे

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भी गोलीमार कर हत्या की गई थी। 8 जुलाई 2022 को हुए हमले में आबे की जान चली गई थी। हमलावर ने जापानी पीएम पर हमला किया जब वे नारा शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। हमलावर ने आबे पर दो राउंड की फायरिंग की थी। इसके तुरंत बाद उनको तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

पाकिस्तानी पीएम बेनजीर भुट्टो

पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भी हत्या हुई थी। भुट्टो 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में चुनावी प्रचार कर रही थी। भुट्टो अपना भाषण कर चुनावी सभा से जाने की तैयारी में थी, तभी हमलावर उनके पास आया और उन्हें गोली मार दी।
यह भी पढ़ें

UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट


यह भी पढ़ें

ये हैं देश की 10 सबसे महंगी शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया अरबों-खरबों रुपए


यह भी पढ़ें

Jio, Airtel और VI रिचार्ज महंगे होने के बाद TRAI का बड़ा फैसला, अब सभी कंपनियों को करना होगा ये काम


Hindi News / National News / ट्रंप से पहले कैनेडी पर भी चल चुकी है गोली, जानिए इंदिरा गांधी से लेकर शिंजो आबे तक किस किस पर हुए हमले?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.