bell-icon-header
राष्ट्रीय

4 दिन में ही लिया यू-टर्न, BJP छोड़ पार्षद रामचंद्र ने AAP में की वापसी

दिल्ली (Delhi) में चार दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इनमें से एक पार्षद ने चार दिन बाद यू टर्न लेते हुए वापस AAP में शामिल हो गए हैं। बवाना से पार्षद रामचंद्र (Ramchandra) दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 11:36 am

Ashib Khan

Delhi Politics News : दिल्ली (Delhi) में चार दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इनमें से एक पार्षद ने चार दिन बाद यू टर्न लेते हुए वापस AAP में शामिल हो गए हैं। बवाना से पार्षद रामचंद्र (Ramchandra) दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्षद रामचंद्र को आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने वापस पार्टी में शामिल कराया है।

“BJP में जाना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती”

आम आदमी पार्टी में दोबारा शामिल होने के बाद पार्षद रामचंद्र ने कहा कि बीजेपी में जाना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी और अब जीवन भर आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा। आप नेता मनीष सिसोदिया ने पार्षद रामचंद्र की आप में वापसी की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान साथी रामचंद्र जी से मुलाकात हुई। आज वे वापस अपने आम आदमी पार्टी परिवार में लौट आए हैं। 

ये पार्षद हुए थे शामिल

बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे। इनमें वार्ड-178 से पार्षद सुगंधा बिधूड़ी, वार्ड- 30 से पवन सहरावत, वार्ड- 28 से राम चंद्र, वार्ड-177 से ममता पवन और वार्ड- 180 से मंजू निर्मल शामिल हैं। इनमें से अब रामचंद्र दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 
यह भी पढ़ें

10 राज्यों में बनाए जाएंगे 12 नए औद्योगिक शहर, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Hindi News / National News / 4 दिन में ही लिया यू-टर्न, BJP छोड़ पार्षद रामचंद्र ने AAP में की वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.