आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की कीमत लगाई जा रही: BJP हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश की लगातार धज्जियां उड़ा रही है। आदिवासी समाज के जल-जंगल-जमीन की कीमत लगाई जा रही है। वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ऐसे तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है। मरांडी ने राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार को ‘ठगबंधन सरकार’ बताते हुए कहा कि इनका समय निकट आ गया है। झारखंड में आदिवासियों के अस्तित्व और उनकी अस्मिता की रक्षा भाजपा ही करेगी। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा जाएगा।
मूल निवासियों को बदनाम करने में लगी है BJP: इरफान अंसारी वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के दावे पर सरकार की तरफ से मंत्री इरफान अंसारी ने चुनौती दी है कि वह एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को दिखाएं। वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। बीजेपी संथाल परगना और यहां के मूल निवासियों को बदनाम करने में लगी है। इस पार्टी ने हमेशा द्वेष की राजनीति की है।