राष्ट्रीय

बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कर रहे कब्जा, सरकार इस काम में कर रही मदद: BJP

Bangladeshi occupying tribals lands: हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश की लगातार धज्जियां उड़ा रही है।

दुमकाJul 13, 2024 / 06:59 pm

Prashant Tiwari

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के संथाल परगना इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। मरांडी ने शनिवार को दुमका में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए इस राज्य के आदिवासी भाई-बहनों की जमीन और संसाधनों पर कब्जा जमा कर झारखंड को जिहाद खंड बनाना चाहते हैं। राज्य सरकार न सिर्फ इस संवेदनशील मामले पर चुप्पी साधे है, बल्कि अवैध घुसपैठियों को बसाने में भी मदद कर रही है।
आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की कीमत लगाई जा रही: BJP

हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश की लगातार धज्जियां उड़ा रही है। आदिवासी समाज के जल-जंगल-जमीन की कीमत लगाई जा रही है। वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ऐसे तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है। मरांडी ने राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार को ‘ठगबंधन सरकार’ बताते हुए कहा कि इनका समय निकट आ गया है। झारखंड में आदिवासियों के अस्तित्व और उनकी अस्मिता की रक्षा भाजपा ही करेगी। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही चुन-चुनकर सारे घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा जाएगा।
 Bangladeshi infiltrators occupying land of tribals Jharkhand government helping in work
मूल निवासियों को बदनाम करने में लगी है BJP: इरफान अंसारी

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के दावे पर सरकार की तरफ से मंत्री इरफान अंसारी ने चुनौती दी है कि वह एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिया को दिखाएं। वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। बीजेपी संथाल परगना और यहां के मूल निवासियों को बदनाम करने में लगी है। इस पार्टी ने हमेशा द्वेष की राजनीति की है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में BJP को लगा तगड़ा झटका, 13 में से महज 2 सीट जीत पाई पार्टी

Hindi News / National News / बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कर रहे कब्जा, सरकार इस काम में कर रही मदद: BJP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.