bell-icon-header
राष्ट्रीय

बॉयज हॉस्टल में छिड़क दी चूहे मारने की दवा, 19 छात्रों की हालत हो गई खराब

Bangalore Boys Hostel: जहरीले पदार्थ के कारण कुल 19 छात्र सांस लेने में तकलीफ के कारण बीमार हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।”

नई दिल्लीAug 19, 2024 / 11:48 am

Anish Shekhar

Bangalore Boys Hostel: 18 अगस्त की रात को छात्रावास प्रबंधन द्वारा चूहों को भगाने के लिए छिड़के गए चूहे भगाने वाली दवा के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर बेंगलुरु के आदर्श नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्रावास के 19 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। पश्चिम बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त एस गिरीश ने कहा, “जहरीले पदार्थ की मौजूदगी के कारण कुल 19 छात्र सांस लेने में तकलीफ के कारण बीमार हो गए और उन्हें छात्रावास के अन्य छात्रों, छात्रावास के कर्मचारियों और आम लोगों के साथ तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।”
पश्चिम बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त के अनुसार, 19 छात्रों में से तीन गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी ने कहा, “लगभग सभी छात्रों का अस्पताल में इलाज हो चुका है और वे स्वस्थ हैं,
इनमें जयन वर्गीस, दिलीश और जो मोन नाम के तीन छात्र गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने कहा कि चूहे मारने की दवा छिड़कने वाले छात्रावास प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ धारा 286 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। आगे की जानकारी का इंतजार है।

Hindi News / National News / बॉयज हॉस्टल में छिड़क दी चूहे मारने की दवा, 19 छात्रों की हालत हो गई खराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.