scriptAsaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी की जाएगी सांसदी? ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे पर राष्ट्रपति से शिकायत कर अयोग्य घोषित करने की उठी मांग | Asaduddin Owaisi Aimim disqualify complaining to President jai palestine mp lok sabha viral | Patrika News
राष्ट्रीय

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी की जाएगी सांसदी? ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे पर राष्ट्रपति से शिकायत कर अयोग्य घोषित करने की उठी मांग

Asaduddin Owaisi: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि AIMIM सांसद ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 01:46 pm

Akash Sharma

Asaduddin Owaisi

लोकसभा में शपथ लेते असदुद्दीन तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी

 Jai Palestine Asaduddin Owaisi: संसद में 18वीं लोकसभा के सत्र के दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फिलिस्तीन का नाम लिया। प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब की जगह राधा मोहन सिंह मंच पर मौजूद थे। तभी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी ने बिसमिल्लाह के साथ उर्दू भाषा में शपथ ली। अपनी शपथ का समापन उन्होंने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’ शब्दों के साथ किया।

‘असदुद्दीन ओवैसी को अयोग्य घोषित किया जाए’

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि AIMIM सांसद ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें मांग की गई है कि ओवैसी को संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित किया जाए। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि हरि शंकर जैन द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 102 और 103 के संदर्भ में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बचाव में क्या कहा है? 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के दौरान की गई नारेबाजी को लेकर अपना पक्ष भी रखा। संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन के भीतर ‘जय फिलिस्तीन’ कहा है। उन्होंने आगे कहा कि अन्य सदस्यों ने भी अलग-अलग बातें कही हैं। मैंने कहा जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन. यह किस तरह से गलत हो सकता है। मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? दूसरों की बातों को भी सुना जाना चाहिए। 

बांसवाड़ा सांसद ने ईश्वर की जगह ली प्रकृति के नाम पर शपथ

राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगेरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने भी मंगलवार को सांसद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने जय भीम, जय जोहार, जय आदिवासी का उद्दघोष किया और ईश्वर की जगह प्रकृति, पूर्वजों और संविधान की शपथ ली। रोत शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए थे।

Hindi News/ National News / Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी की जाएगी सांसदी? ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे पर राष्ट्रपति से शिकायत कर अयोग्य घोषित करने की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो