script‘इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे PM, AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकेंगे’, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल | Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi on Manish Sisodia Arrest Compare with Indira Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

‘इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे PM, AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकेंगे’, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi: शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार शाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ एक बड़ी बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

Mar 01, 2023 / 07:13 pm

Prabhanshu Ranjan

delhi_cm_ak_hd.jpg

Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi on Manish Sisodia Arrest Compare with Indira Gandhi

Arvind Kejriwal Attacks on PM Modi: एक जमाने में इंदिरा गांधी ने जैसी अति की थी, वैसी ही अब PM मोदी कर रहे हैं। इस अति के बाद प्रकृति अपना काम करेगी, ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाएगा… ये कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का। दरअसल बुधवार शाम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आप विधायकों और पार्षदों के साथ एक बड़ी मीटिंग की। जिसमें शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चर्चा की गई। इस बैठक में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर गिरफ्तारी के बाद बीजेपी की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देने की रणनीति भी बनाई गई। साथ ही मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी ओर आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कर दी। केजरीवाल ने कहा कि हमारे मंत्रियों को झूठे केस में अरेस्ट करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे।


पंजाब की जीत इनको बर्दाश्त नहीं हो रहीः केजरीवाल-

केजरीवाल ने कहा कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई है। जनता कह रही है कि बीजेपी वाले जिसको मर्जी उठाकर जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाह रहते हैं। जब से पंजाब जीते हैं, इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि आप आंधी है, ये अब रुकने वाला नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि आप आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकेंगे। अब आप का वक्त आ गया है।


‘शराब नीति बहाना, असली मकसद दिल्ली के विकास को रोकना’


केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने शानदार हेल्थ केयर मॉडल और एजुकेशन मॉडल दिया। पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री जी ने जेल में डाल दिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि शराब नीति तो बहाना है, इनका असली मक़सद दिल्ली के कामों को रोकना है। क्योंकि जो काम हमने कर दिखाया वो ये नहीं कर सकते। इनसे सालों से एक School-Hospital ठीक नहीं हुआ। दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, पहले 80 की Speed से काम होता था तो अब 150 की स्पीड से काम होगा।

 
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw


बीजेपी में शामिल हो जाए सिसोदिया और जैन तो मिल जाएगी रिहाईः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि BJP आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया ने शराब वालों से पैसे लिए हैं। कभी कहते हैं कि 100 करोड़ तो कभी कहते हैं कि 10,000 करोड़ ले लिए। लेकिन मनीष और उनके रिश्तेदारों के घर रेड के बाद 10,000 तक नहीं मिले। बैंक लॉकर से जेवर नहीं मिला। क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी।


इंदिरा गांधी जैसी अति पीएम मोदी ने कर दी हैः केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि सभी MLAs और पार्षदों के साथ बैठक में तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि कैसे एक जमाने में इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है। जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है। जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।

यह भी पढ़ें – सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे कैबिनेट मंत्री, केजरीवाल ने दिल्ली LG को भेजे नाम

https://twitter.com/msisodia?ref_src=twsrc%5Etfw


5 मार्च से अभियान चलाएंगी आप, घर-घर जाएंगे विधायक

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि आप के विधायक घर-घर जाकर लोगों को सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच बताएंगे। पार्टी इसके लिए 5 मार्च से अभियान शुरू करेगी। आप के सभी विधायक पूरी दिल्ली में घुम-घुमकर अभियान चलाएंगे। इस अभियान में आप के विधायक और कार्यकर्ता नुक्कड़ सभा भी करेंगे।

Hindi News / National News / ‘इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे PM, AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकेंगे’, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल

ट्रेंडिंग वीडियो