bell-icon-header
राष्ट्रीय

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में दम घोंटू हुई हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्‍ली की फ‍िजाओं की हवा जहरीली और खतरनाक होता जा रहा है। बीते कई दिनों से दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स (AQI) 400 के पार चल रहा है। पड़ोसी राज्‍यों में पराली जलाई जा रही है। इस वजह से आने वाले दिनों में दिल्‍ली की हवा और खतरनाक हो सकती है।

Nov 02, 2022 / 08:59 am

Shaitan Prajapat

delhi smog air quality

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास इलाकों में लगातार हवा जहरीली होती जा रही है। दिवाली बाद से दिल्ली की हवा दम घोंटू हो चुकी है। दिवाली के मौके पर हुई जमकर आतिबाजी और पराली के धुएं से हालात बिगड़ रहे है। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 354 (बहुत खराब) श्रेणी में है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 406 (गंभीर) श्रेणी में है। करीब 10 माह बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। इससे पहले दो जनवरी को यह 404 रहा था। फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा गंभीर जबकि अन्य जगहों पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

 


सेंट्रल पल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम 4.30 बजे दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा गंभीर के स्‍तर पर बनी हुई है। आनंद विहार से लेकर नरेला, पटपड़गंज आदि इलाकों में AQI 400 से 450 के बीच है। इसका सबसे अच्‍छा लेवल 50AQI से कम को माना जाता है। 51 से 100 के बीच AQI रहे तो हवा संतोषजनक कही जाती है। 300 से ऊपर स्‍तर पहुंचने पर हवा को खराब माना जाता है, लेकिन दिल्‍ली की एयर क्‍वॉलिटी तो 400 के भी पार चली गई है यानी यह गंभीर स्‍तर है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1587618651414614017?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली की जहरीली हवा की वजह से कई लोगों को सांस संबंधित परेशानी हो रही है। डॉक्टरों भी लोगों को इस स्मॉग में जाने से बचने की सलाह दे रहे है। दम घोंटू हवा की वजह से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोग अब घर से बाहर नहीं निकल रहे है। दिल्ली में छाए इस स्मॉग का असल कारण पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मार, बहुत खराब श्रेणी में पहुंची एयर क्वालिटी


धीमी हवाएं चलने और पंजाब में पराली जलाए जाने के मामले बढ़ने के बीच वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ जाने के कारण मंगलवार को दिल्ली में धुंध और धुएं की परत छाई रही। बीते कुछ दिनोें से दृश्यता स्तर में भी कमी आ रही आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की उपग्रह से ली गई तस्वीरों में कई लाल निशान दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक, प्रदूषण के लिए यूपी की डीजल बसों को ठहराया जिम्मेदार



Hindi News / National News / Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में दम घोंटू हुई हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.