bell-icon-header
राष्ट्रीय

दो Vande Bharat ट्रेनों पर अलग-अलग जगह हुआ पथराव, कोच के शीशे टूटे

झारखंड और उत्तर प्रदेश में गुरुवार को दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) पर अलग-अलग जगह पथराव होने की खबर सामने आई है। रांची से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन और वाराणसी से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 04:38 pm

Ashib Khan

Vande Bharat Train: झारखंड (Jharkhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गुरुवार को दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) पर अलग-अलग जगह पथराव होने की खबर सामने आई है। रांची से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन और वाराणसी से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है। इसके चलते दोनों ट्रेनों के एक-एक कोच के शीशे भी टूट गए है। हालांकि जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) की टीमों ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों जगह एक जैसी घटना किसी साजिश का हिस्सा है या फिर महज एक संयोग की बात है। 

वाराणसी से निकलते ही हुआ पथराव

गौरतलब है कि वाराणसी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पर चौका घाट ढेलवरिया के पास शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई है। यह जगह वाराणसी से थोड़ी दूर है। इस घटना में ट्रेन के सी-5 कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही कैंट जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। फिलहाल सुरक्षा बलों द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। 

हजारीबाग में हुआ पथराव

रांची से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर झारखंड के हजारीबाग जिले में शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया है। हजारीबाग के चरही और बेस रेलवे स्टेशनों के बीच पथराव हुआ है। इस घटना में ट्रेन के कोच नंबर ई-1 की सीट नंबर 5 और 6 के पास का शीशा टूट गया है। फिलहाल इस हमले की जांच की जा रही है। 
यह भी पढ़ें

Himachal Pradesh में 1 तारीख को नहीं अब इस दिन आएगा कर्मचारियों का वेतन, पेंशन भी की भी बदल गई डेट

Hindi News / National News / दो Vande Bharat ट्रेनों पर अलग-अलग जगह हुआ पथराव, कोच के शीशे टूटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.