तीन दिन चला था प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
मार्च 2024 में मुकेश और नीता अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के लिए तीन दिन भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया। इसमें रिहाना और एकॉन जैसे अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स ने परफ़ॉर्म किया। साथ ही कई सितारों से सजी मेहमानों की सूची में बिज़नेस टाइकून, राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां शामिल थीं।शादी में 1,260 करोड़ रुपये खर्च
अनुमान है कि इस शादी में 1,260 करोड़ रुपये (लगभग 150 मिलियन डॉलर) की भारी भरकम लागत आई है। इसके अलावा, अंबानी परिवार ने एक आलीशान क्रूज शिप पर दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी किया, जिसमें मेहमान इटली से दक्षिणी फ्रांस आए थे।ये हैं देश की सबसे महंगी शाादियां
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य भारतीय शादी के अलावा भी देश में कई महंगी शादियां हुई है। इन शादियों में भी पानी की तरह पैसा बहाया गया है। आइये जानते हैं अब तक की 10 सबसे महंगी भारतीय शादियों के बारे में। आपको बता दें कि ये आंकड़े विभिन्न समाचार और मीडिया एजेंसियों द्वारा अनुमानित और रिपोर्ट किए गए हैं।1. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल: 700 करोड़ रुपये (लगभग 100 मिलियन डॉलर)
2. सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय: 554 करोड़ रुपए (लगभग 75 मिलियन डॉलर)
3. ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी: 500 करोड़ रुपये (लगभग 74 मिलियन डॉलर)
4. सृष्टि मित्तल और गुलराज बहल: 500 करोड़ रुपये (लगभग 70 मिलियन डॉलर)
5. वनिशा मित्तल और अमित भाटिया: 240 करोड़ रुपये (लगभग 66 मिलियन डॉलर)
2004 में स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा की लंदन के बैंकर अमित भाटिया से शादी पेरिस में छह दिनों तक चली थी, जिसका खर्च 66 मिलियन डॉलर (240 करोड़ रुपये) से ज़्यादा था। इस शादी में काइली मिनॉग और शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बॉलीवुड सितारों ने प्रस्तुति दी थी।6. सोनम वासवानी और नवीन फैबियानी: 210 करोड़ रुपये (लगभग 30 मिलियन डॉलर)
2017 में स्टैलियन ग्रुप के संस्थापक सुनील वासवानी की बेटी सोनम वासवानी ने ऑस्ट्रिया के वियना में एक भव्य समारोह में यूएई और मुंबई के व्यवसायी नवीन फैबियानी से शादी की थी। इसकी लागत मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लगभग 210 करोड़ रुपये (30 मिलियन डॉलर) थी। ऑस्ट्रिया के वियना में एक शाही रिट्रीट में एक भव्य शादी हुई। उत्सव पैलेस फ़र्स्टेल, पैलेस लिकटेंस्टीन पार्क और बेल्वेडियर पैलेस में हुआ।7. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा: 100 करोड़ रुपये (लगभग 15 मिलियन डॉलर)
8. अदेल साजन और सना खान: 100 करोड़ रुपये (लगभग 15 मिलियन डॉलर)
9. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण: 77 करोड़ रुपये (लगभग 11.5 मिलियन डॉलर)
10. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता: खुलासा नहीं किया गया
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में भारी बारिश कहर: अल्मोड़ा-रानीखेत में टूटा पुल, नैनीताल में रेड अलर्ट
यह भी पढ़ें
BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल लेकर आया 107 रुपए का ऐसा रिचार्ज प्लान, Jio-Airtel और Vi सब हो जाएंगे फेल
यह भी पढ़ें